logo

ट्रेंडिंग:

'करोड़ों का नुकसान हुआ है', 5000 का चेक देने पर भड़के धराली के लोग

उत्तराखंड के धराली गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच लोग विरोध पर उतर आए हैं क्योंकि उन्हें पांच-पांच हजार रुपये के चेक बांट दिए गए हैं।

rescue operation dharali

उत्तरकाशी में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, Photo Credit: PTI

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आए सैलाब के चलते मची तबाही के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जा रहे हैं। अचानक आई बाढ़ के चलते तबाह हुए गांव धराली के कई लोगों ने अपना सबकुछ खो दिया है। कई लोग लापता हैं और घर-दुकान सब तबाह हो गए हैं। इस बीच पीड़ितों को पांच-पांच हजार रुपये का चेक दिए जाने का मामला सामने आया है। लोगों का कहना है कि यह अपमान की तरह है क्योंकि उन्होंने अपना सबकुछ खो दिया और उनका करोड़ों का नुकसान हुआ है।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के बाद से ही इलाके में बिजली नहीं आ पा रही लेकिन मोमबत्ती भी 4 दिन के बाद बांटी गई है। बता दें कि इस हादसे के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और सेना की टीमें हेलिकॉप्टर की मदद से लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जा रही हैं। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा पीड़ितों के लिए 5 लाख रुपये की मदद की घोषणा की है। इसके बावजूद 5 हजार रुपये दिए जाने पर लोगों में रोष है।

 

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में रेस्क्यू में आ रही दिक्कत, अब बादल फटने पर भी उठे सवाल

क्या कह रहे हैं लोग?

 

तत्काल राहत के रूप में 5 हजार के चेक दिए जाने के बाद गांव के एक शख्स ने ये पैसे लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'ये पैसे बहुत कम हैं। जिस हिसाब से नुकसान हुआ है, उसके हिसाब से यह अपमान की तरह है। हमने अपना सब गंवा दिया। हमारे परिवार, हमारे घर, हमारा कारोबार सब तबाह हो गया। करोड़ों का नुकसान हुआ है। इतने कम पैसे तो अपमान की तरह हैं।' 

 

एक और शख्स ने बताया, 'हम लोग अंधेरे में रातें बिता रहे हैं। लकड़ी जलाकर खाना बना रहे हैं। सरकार राशन की बात कर रही है लेकिन हमारे पास तक वह भी नहीं पहुंच रहा है। हमें राशन के लिए अलग-अलग दरवाजे पर जाना पड़ रहा है। 4 दिन से बिजली नहीं आई और अब मोमबत्ती के पैकेट बांटे गए हैं।'

 

यह भी पढ़ें- 'सबकुछ खत्म'; उत्तरकाशी में आई तबाही के खौफनाक मंजर की दास्तान

 

इन्हीं सब मुद्दों को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी और एसडीएम के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था। बता दें कि इन लोगों ने एक नारे का भी इस्तेमाल किया- 'मोदी घाम तापो'। यह वही नारा था जो पीएम नरेंद्र मोदी ने मार्च में अपने हर्शिल दौरे के दौरान दिया था। पीएम मोदी ने यह नारा इस क्षेत्र में विंटर टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए दिया था। 

 

वहीं, आपदा प्रबंधन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि 5 हजार रुपये का चेक तत्काल राहत के तौर पर दिया गया है। नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है।

Related Topic:#Cloudburst

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap