गुरुग्राम की टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के बाद उनसे जुड़ी कई कहानियां चर्चा में आ रही हैं। हाल ही में राधिका के पिता दीपक ने गोली मारकर राधिका यादव की कथित तौर पर हत्या कर दी। हत्या को लेकर मीडिया की तरफ से कई दावे सामने आ रहे हैं। राधिका का एक साल पुराना म्यूजिक वीडियो 'कारवां' भी सामने आया है। उस वीडियो में राधिका यादव इनामुल हक के साथ नजर आ रही हैं। 'कारवां' वीडियो को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि हत्या के पीछे कहीं-न-कहीं इसका भी संबंध हो सकता है। वहीं, बहुत से लोगों का मानना है कि राधिका के पिता दीपक को राधिका का काम पसंद नहीं था, जिसकी वजह से दीपक ने उसकी हत्या कर दी। हालांकि, दीपक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
इनामुल हक भी सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि राधिका और इनामुल की नजदीकी उनके पिता को पंसद नहीं थी। टेनिस प्लेयर राधिका यादव के साथ म्यूजिक वीडियो में काम करने वाले इनामुल हक ने बताया कि राधिका सेट पर सूट के लिए अपने मां-बाप के साथ आया करती थी। इनामुल ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि राधिका के पिता को भी उनका गाना काफी पसंद आया था। इनामुल ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि वह इस घटना से मेंटली काफी डिस्टर्ब हैं। इनामुल ने कहा कि उनका इस घटना से कोई लेना देना नही है।
कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात?
'कारवां' म्यूजिक वीडियो में राधिका यादव संग नजर आ रहे इनामुल हक ने बताया कि वह राधिका यादव से केवल तीन से चार बार ही मिले हैं। इनामुल हक के मुताबिक, उनकी हर मुलाकात किसी-न-किसी काम के सिलसिले में हुई है। इनामुल ने बताया कि पहली बार वह राधिका से दिल्ली में टेनिस प्रीमियर लीग में मिला था। उसके बाद दोनों की मुलाकात कारंवा म्यूजिक वीडियो के शूट के दौरान हुई थी, जिसमें दोनों एक साथ काम करते नजर आ रहे हैं। इनामुल ने बताया कि कारवां म्यूजिक शूट के लिए पहले किसी दूसरी अभिनेत्री को चुना था लेकिन बाद में उसके ना आने पर राधिका यादव को यह ऑफर मिला। इनामुल ने बताया कि राधिका और उसके बीच कभी कोई पर्सनल बात नहीं हुई है।
'राधिका से नहीं था कोई पर्सनल रिलेशन'
इनामुल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह काफी दिनों से काम के सिलसिले में देश से बाहर हैं। इनामुल हक ने बताया कि राधिका के साथ उनका एक प्रोफेशनल रिलेशन था। जब राधिका उनकी टीम से पहली बार मिली थी, तो उन्होंने कहा कि इस लाइन में काम करना उन्हें अच्छा लगता है, इनामुल हक के मुताबिक, राधिका का इस फील्ड में काफी इंट्रेस्ट था। इनामुल ने बताया कि राधिका टेनिस एकेडमी चलाती थी, इसकी उन्हें बिल्कुल जानकारी नहीं थी। इनामुल ने यह भी कहा कि उन्हें राधिका के माता-पिता का नाम भी नहीं पता था। शूटिंग के दौरान वह एक बार राधिका यादव की मां मिले थे।
क्यों पिता ने की राधिका की हत्या?
घटना के बाद राधिका के पिता दीपक यादव ने बताया कि लोगों के ताने से तंग आकर उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी। पुलिस के सामने कबूलनामें में दीपक ने राधिका पर पीछे से तीन गोली चलाने की बात कही थी। इस बीच राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसके मुताबिक, राधिका को तीन नहीं बल्कि चार गोलियां लगी हैं। इतना ही नहीं सारी गोलियां उसके सीने से निकाली गई। इसके चलते इस हत्याकांड की गुत्थी और उलझ गई है।