इंस्टाग्राम पर रील के जरिए कमाई का क्रेज किस हद तक ले जा सकता है, उसका एक उदाहरण पुणे से सामने आया है। पुणे से पुलिस ने 26 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसपर छावा मूवी को ऑनलाइन अपलोड करने और उससे कमाई करने का आरोप है। आरोपी युवक का नाम सागर रंधावन है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सागर अच्छा-खासा पढ़ा-लिखा है और पहले सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाते थे। हालांकि, कुछ महीने से उसकी रील से होने वाली कमाई कम हो गई थी, इसलिए उसने एक वेबसाइट और ऐप शुरू की और उस पर छावा की पायरेटेड कॉपी अपलोड कर दी। इसके बाद मूवी डाउनलोड करने के लिए युवक लोगों से 100 रुपये लेने लगा।
यह भी पढ़ें-- सिर्फ नेमप्लेट के लिए 12 करोड़, हर काम का उद्घाटन कर रहे AAP नेता
पुलिस ने बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर ने शिकायत दर्ज की थी कि छावा मूवी का पायरेटेड वर्जन skymovieshd.tech पर डाउनलोड के लिए मौजूद है।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वेबसाइट का डोमेन नेम सागर के नाम पर है और इसके जरिए उसे ट्रैक किया गया। इसके बाद मुंबई पुलिस के डीसीपी दत्ता नालावाड़े ने साइबर पुलिस की एक टीम को पुणे भेजा। टीम ने आरोपी सागर रंधावन को पुणे के दौंड से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें-- सनी की 'जाट' नहीं तोड़ पाई 'गदर 2' का रिकॉर्ड, पहले दिन हुई इतनी कमाई
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले सोशल मीडिया पर रील और वीडियो अपलोड करता था और इससे कमाई करता था। हालांकि, कुछ समय से उसकी कमाई कम हो गई थी, इसलिए उसने छावा को ऑनलाइन अपलोड करने का फैसला लिया। पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया है कि छावा के अलावा आरोपी ने कई और फिल्में भी अपलोड की थीं। फिलहाल आरोपी को अदालत ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है।