logo

ट्रेंडिंग:

महाकुंभ का आखिरी वीकेंड, श्रद्धालुओं का सैलाब; प्रशासन की क्या तैयारी?

22-23 फरवरी को महाकुंभ में भारी भीड़ रहने का अनुमान जताया जा रहा है। महाकुंभ का ये आखिरी वीकेंड है और 26 को महाकुंभ का समापन है। ऐसे में इन 4 दिन में कुंभ में भारी भीड़ होगी।

Prayagraj Mahakumbh 2025

प्रयागराज महाकुंभ 2025, Photo Credit: PTI

26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ ही महाकुंभ का समापन हो जाएगा। कुंभ खत्म होने में महज 4 दिन बचा है लेकिन उससे पहले अगर आप भी संगम जाने का प्लान बना रहे है और कुंभ घूमने का सोच रहे हैं तो कुछ चीजों को आपको जानना जरूरी है। आखिरी दिन बचे होने के कारण कुंभ आने की लोगों में होड़ मच गई है। संगम पर बहुत भीड़ देखने को मिल सकती है।

 

आज यानी 23 फरवरी रविवार का दिन होने के कारण यहां बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे है और मां गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। हालांकि, कुंभ के रास्ते पर आपको भारी जाम मिल सकता है। बता दें कि कुंभ जाने के लिए लोग अपना निजी वाहन ला रहे हैं। ऐसे में रास्ते पर लगभग 25 किलोमीटर का जाम लगा हुआ है। सड़कों पर हर जगह वाहन रेंग रहे हैं और वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई हैं। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

 

यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग: इस स्थान को कहा जाता है मोक्ष का द्वार

अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन

भगदड़ जैसी समस्या उत्पन्न न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। प्रयागराज जोन के आईजी प्रेम गौतम, एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी राजेश सिंह सहित भारी पुलिस बल हाइवे पर तैनात किए गए है। ट्रैफिक को नियंत्रण करने के लिए पुलिस हाइवे की ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है। 

 

श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। कोखराज बाईपास से फाफमऊ बेला कछार पार्किंग तक सभी गाड़ियों को डायवर्ट किया जा रहा है। इससे श्रद्धालुओं का कुंभ पहुंचने में आसानी होगी और ट्रैफिक भी अधिक नहीं लगेगा। बता दें कि लगभग 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने कुंभ में स्नान किया है। 

 

यह भी पढ़ें: डॉ अजय सोनकर का दावा, अपना पानी खुद साफ करती हैं गंगा

10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम कैंसिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया हैं कि व्यवस्था ऐसी हो कि श्रद्धालुओं को ज्यादा पैदल न चलना पड़े। बता दें कि शहर में लंबे जाम की वजह से प्रशासन ने 24 फरवरी को होने वाले 10वीं और 12 वीं बोर्ड के एग्जाम को स्थगित कराने का फैसला लिया है। 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap