जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद पर्यटकों की महाराष्ट्र वापसी के लिए कोशिशों को लेकर सत्तारूढ़ महायुति आपस में ही भिड़ गई हैं। बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना दावे कर रही हैं कि कश्मीर से पर्यटकों को उनके प्रयास से लाया दा रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि सीएम देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा की गई विशेष उड़ानों की व्यवस्था की बदौलत अब तक 500 पर्यटकों को महाराष्ट्र वापस लाया गया है।
वहीं, शिवसेना इसका श्रेय डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को दे रही है। शिवसेना ने कहा कि उसके द्वारा चार अलग-अलग उड़ानों से श्रीनगर से 520 यात्रियों को वापस लाया गया है और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने व्यक्तिगत तौर से राहत प्रयासों की निगरानी की है।
शिवसेना-बीजेपी में मची होड़
एकनाथ शिंदे के ऑफिस के एक पदाधिकारी ने बताया, '520 पर्यटकों का हवाई खर्च शिवसेना ने वहन किया।' इस बीच सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 237 पर्यटकों का एक और जत्था शुक्रवार को महाराष्ट्र पहुंचेगा। इसमें यह भी कहा गया है कि फडणवीस ने गुरुवार को कैबिनेट मंत्री गिरीश महाजन के साथ स्थिति की समीक्षा की था।
फडणवीस के हवाले से कहा गया है कि अगर बचे हुए पर्यटकों को वापस लाने के लिए और उड़ानों की जरूरत पड़ी तो राज्य सरकार इसका खर्च उठाएगी। हमले के तुरंत बाद महाराष्ट्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से पर्यटकों को वापस लाने के प्रयास शुरू कर दिए, जिसके लिए बुधवार को फडणवीस ने महाजन को समन्वय का जिम्मा सौंपा था।
शिंदे ने श्रीनगर में दो दिन डाला डेरा
बुधवार को सरकार ने घोषणा की थी कि हमले में मारे गए पर्यटकों के शव लाए जाने को लेकर कैबिनेट मंत्री आशीष शेलार और मंगल प्रभात लोढ़ा मुंबई हवाई अड्डे पर समन्वय के लिए मौजूद रहे। पुणे में माधुरी मिसाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। शिवसेना ने अपने मंत्रियों गुलाबराव पाटिल और योगेश कदम को हवाई अड्डे पर भेजा। शिंदे खुद बुधवार को पर्यटकों को राज्य में वापस लाने के प्रयासों में तेजी लाने के मद्देनजर श्रीनगर पहुंचकर वहां दो दिनों तक डेरा डाले रहे।
कांग्रेस ने ली चुटकी
सत्तारूढ़ सहयोगी दलों के एक दूसरे पर हावी होने के इस खेल को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने गुरुवार को कहा कि महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी और शिवसेना अपना प्रचार करने में लगे हुए हैं और वे पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले जैसी घटनाओं को भी नहीं छोड़ रहे हैं। कांग्रेस विधायक दल के नेता ने दावा किया कि हमले में अपने परिजनों को खोने वाले या घायल हुए महाराष्ट्र के लोगों को हिम्मत देने के बजाय उपमुख्यमंत्री शिंदे ने 'बिना किसी जरूरत के' कश्मीर का दौरा किया।
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के पास बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोग मारे गए। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे।