केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई बैठकें की हैं। इसी सिलसिले में गृह मंत्री शाह ने पुणे में श्री पूना गुजराती बंधु समाज द्वारा निर्मित 'जयराज स्पोर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर' का उद्घाटन किया। शाह ने गुजराती भाषा में लोगों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद थे। मगर, एकनाथ शिंदे ने इस कार्यक्रम में एक ऐसा बयान दिया है कि वह चर्चा में आ गया है और उनके बयान का सीएम फडणवीस भी बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं।
शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को पुणे में अपने भाषण का समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 'जय महाराष्ट्र, जय गुजरात' कहकर किया।
महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा शुरू
अपने भाषण के समापन पर शिंदे ने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि क्या वे अमित शाह के सम्मान में कोई कविता सुना सकते हैं, जिस पर भीड़ ने उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया दी। जैसे-जैसे उनका भाषण आगे बढ़ा, शिंदे ने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया और कहा, 'जय हिंद, जय महाराष्ट्र', फिर कुछ देर रुके और 'जय गुजरात' कहकर अपना भाषण समाप्त किया। शिंदे की इस टिप्पणी ने महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: अपनी वापसी के लिए महाराष्ट्र में 2005 वाला दौर ला रहा है ठाकरे परिवार?
शिंदे ने बताया, क्यों दिया बयान?
बाद में अपने बयान पर बोलते हुए शिंदे ने कहा, 'आज पुणे में 3-4 कार्यक्रम हुए, जिसमें गुजराती समाज के भाई-बहन मौजूद थे, वे कई सालों से वहां रह रहे हैं। मराठी और गुजराती लोग मिलजुल कर रहते हैं, और उन्होंने एक बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया है। मैं उस कार्यक्रम में गया था। वहां अपने भाषण के बाद मैंने कहा जय हिंद, जय महाराष्ट्र, जय गुजरात कहा क्योंकि जय हिंद हमारे देश का गौरव है, जय महाराष्ट्र, क्योंकि हमें महाराष्ट्र पर गर्व है और मैंने कहा जय गुजरात, क्योंकि गुजराती समाज ने मिलकर वहां एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया है। इसीलिए मैंने उनका सम्मान किया, उनकी प्रशंसा की।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि जो लोग हमारी आलोचना कर रहे हैं, उन्हें पहले अपने अंदर झांकना चाहिए। मराठी हमारी पहचान है और हिंदुत्व हमारी आत्मा है। हमने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिलाने का काम किया है। मराठी भाषा के साथ कोई समझौता नहीं होगा। दूसरों पर उंगली उठाने से पहले उन्हें अपने अंदर झांकना चाहिए।'
यह भी पढ़ें: डिलीवरी ब्वॉय बनकर रेप करने वाला पीड़िता का दोस्त निकला, हो गया अरेस्ट
शिंदे का विपक्ष पर हमला
शिंदे ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भी पाकिस्तानी झंडे देखे गए, तो तब मराठी प्रेम कहां गया था? फर्जी नैरेटिव गढ़कर उन्होंने कहा कि संविधान भी खतरे में है, आरक्षण भी खत्म हो जाएगा। इसलिए वे फर्जी नैरेटिव से चुनाव नहीं जीत सकते।
उन्होंने कहा कि हमारे काम के आधार पर हमें विधानसभा में भारी बहुमत मिला है और आने वाले समय में स्थानीय निकाय के चुनाव होने वाले हैं। इसलिए वे ऐसे मुद्दों को खोदकर उस पर राजनीति करना चाहते हैं और यहां वोट पाना चाहते हैं लेकिन लोग बहुत समझदार हैं। आगामी चुनाव में महायुति जीतेगी।
सीएम फडणवीस ने किया बचाव
इस बीच मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ‘जय गुजरात’ के नारे का बचाव किया है। फडणवीस ने कहा, 'सिर्फ इसलिए कि शिंदे ने जय गुजरात कहा, इसका मतलब यह नहीं है कि वह महाराष्ट्र से ज्यादा गुजरात से प्यार करते हैं। ऐसी संकीर्ण सोच मराठी मानुष को शोभा नहीं देती।' फडणवीस ने याद दिलाया कि जब कर्नाटक के चिकोडी में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया था, तब पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने ‘जय महाराष्ट्र, जय कर्नाटक’ का नारा लगाया था।