महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने विधानसभा में सोमवार को 2025-26 के लिए बजट पेश किया। इस तरह से बतौर वित्त मंत्री अजित पवार ने विधानसभा में अपना 11वां बजट पेश किया। सरकार ने 7,00,020 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। इसमें लाडकी बहिन योजना के लिए 36,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अजित पवार ने बजट पेश करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था के विकास को बढ़ावा देने के लिए चार प्रमुख कारकों में बढ़ोतरी की जरूरत है। ये चार कारक- प्राइवेट और सरकारी निवेश, उपभोक्ता खर्च और निर्यात हैं।
अजित पवार ने कहा कि बुनियादी ढांचे में सरकार के निवेश और उद्योगों को दिए गए विभिन्न प्रोत्साहनों से बड़ी मात्रा में प्रत्यक्ष घरेलू और विदेशी निवेश राज्य में आ रहे हैं। निजी निवेश से उत्पादन, रोजगार और आय में उल्लेखनीय बढोतरी हो रही है। इसके अलावा, विभिन्न सरकारी योजनाओं का फायदा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होने से खरीदने की शक्ति में बढोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें: 'होली 1 बार-जुमा 52 बार', कहकर चर्चा में आए अनुज चौधरी कौन हैं?
मुंबई में वधावन पोर्ट के पास तीसरा एयरपोर्ट बनेगा
वित्त मंत्री ने मुंबई में वधावन पोर्ट के पास तीसरे एयरपोर्ट का प्रस्ताव रखा। वधावन पोर्ट को चौड़ा करने के लिए ₹76,000 करोड़ खर्च किए जाएंगे, इसमें महाराष्ट्र की 26 फीसदी हिस्सेदारी होगी। साथ ही खपोली-खंडाला लिंक रोड का काम अगस्त 2025 तक पूरा करने की बात कही गई है। उन्होंने योजनाओं के पूरा करने की जानकारी देते हुए कहा कि समृद्धि हाईवे का 99 फीसदी काम पूरा हो गया है, वर्धा जिले के पावना से सिंधुदुर्ग जिले पात्रा देवी तक बनेगा शक्तिपीठ हाईवे बनाया जाएगा। यह हाईवे 760 किलोमीटर लंबा होगा। शक्तिपीठ हाईवे को बनाने पर 86,300 करोड़ खर्च होंगे।
BKC, वर्ली, में वर्ल्ड क्लास ट्रेडिंग सेंटर्स
अजित पवार ने अपने भाषण में कहा, 'BKC, वर्ली, वडाला, गोरेगांव, खारघर, विरार में वर्ल्ड क्लास ट्रेडिंग सेंटर्स बनाए जाएंगे।' इनका मकसद MMR की अर्थव्यवस्था को 2047 तक 140 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 1.5 ट्रिलियन डॉलर करना होगा। इसके अलावा नागपुर में अर्बन हट सेंटर स्थापित किया जाएगा, उद्योगों की मंजूरी के लिए मैत्री वेब पोर्टल शुरू किया जाएगा।
'विकसित भारत’ को लेकर बयान
उन्होंने कहा कि इसकी वजह से बाजार में वस्तुओं और सेवाओं की मांग में भी बढोतरी हुई है। इससे निवेश-रोजगार सृजन-आय में वृद्धि-मांग-निवेश का विकास चक्र जारी रहेगा। अपने भाषण में उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में महाराष्ट्र नंबर वन होगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में महाराष्ट्र नंबर वन है। दावोस में महाराष्ट्र ने 56 कंपनियों के साथ 15.72 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिससे 16 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही कहा कि महाराष्ट्र की नई औद्योगिक नीति 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश और 50 लाख रोजगार पैदा करने पर केंद्रित होगी।
यह भी पढ़ें: 'सरकार नहीं बनाती मगर', वोटर लिस्ट के मुद्दे पर स्पीकर से भिड़े राहुल
5,56,379 करोड़ के उत्पादों का निर्यात हुआ
वित्त मंत्री ने विधानसभा में बताया कि साल 2023-24 में कुल 5,56,379 करोड़ रुपये मूल्य के उत्पादों का निर्यात किया गया। साल 2024-25 में नवंबर 2024 तक कुल 3,58,439 करोड़ रुपये मूल्य के उत्पादों का निर्यात किया गया।