महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट) के मुक्केबाज विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ विपक्ष उतर गया है। विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) के विधायकों ने बुधवार को संजय गायकवाड़ के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शिवसेना (UBT) एमएलसी अंबादास दानवे, एनसीपी (SC) नेता जितेंद्र अवहाद सहित विपक्षी नेताओं ने महाराष्ट्र विधान भवन की सीढ़ियों पर प्रदर्शन करते हुए 'हम चड्ढी बनियान गिरोह की निंदा करते हैं' के नारे लगाए।
दरअसल, मुंबई के एमएलए कैंटीन के कर्मचारियों को संजय गायकवाड़ ने 9 जुलाई को थप्पड़ों और मुक्कों की बौछार करके बुरी तरह से पीटा था। कर्मचारी को पीटने की वीडियो भी सामने आई है। विपक्ष मांग कर रहा है कि महाराष्ट्र सरकार और विधानसभा अध्यक्ष संजय के खिलाफ कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें: 'लिख सकते हैं लेख',अशोका यूनिवर्सिटी प्रोफेसर की जमानत शर्तों में ढील
बनियान और तौलिया लपेटकर विरोध
इसी सिलसिले में महा विकास अघाड़ी के दर्जनों विधायकों ने शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ की निंदा करने के लिए विधानसभा के बाहर 'बनियान और तौलिया लपेटकर' विरोध-प्रदर्शन किया। बनियान पहने और तौलिया लपेटे विपक्षी विधायकों ने सत्तारूढ़ महायुति सरकार को लेकर गुंडा सरकार के नारे लगाए।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक विधायक संजय गायकवाड़ एमएलए हॉस्टल में रूके हुए थे। इसी दौरान उन्होंने कैंटिन से खाना ऑर्डर किया। जैसे ही खाना गायकवाड़ के रूम में पहुंचा तो वो आगबबूला हो गए और 'बनियान पहने और तौलिया' लपेटे फौरन कर्मचारी के पास पहुंचे और उसे बासी दाल परोसने की बात करहकह मुक्का मारने लगे। विरोध-प्रदर्शन के दौरान ठाकरे गुटे के एमएलसी अंबादास दानवे ने कहा कि विधायक कैंटीन में संजय गायकवाड़ द्वारा किया गया हमला दर्शाता है कि सरकार भी ऐसे तत्वों का समर्थन कर रही है।
आदित्य ठाकरे ने की थी कार्रवाई की मांग
बता दें कि सोमवार को विधानसभा में कानून-व्यवस्था पर चर्चा के दौरान शिवसेना (UBT) के युवा विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 'चड्डी-बनियान गैंग' के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अब मुख्यमंत्री को यह दिखाना होगा कि शासन क्या होता है? यह जनता के लिए कैसे काम करता है? आदित्य ठाकरे का इशारा साफ तौर पर शिवसेना शिंदे गुट के विधायक गायकवाड़ की ओर था।