logo

ट्रेंडिंग:

महाराष्ट्र: घर में चल रही थी बर्थडे पार्टी और छत ही ढह गई, 2 की मौत

महाराष्ट्र के वसई इलाके में एक बिल्डिंग की छत गिरने से दर्जनों लोग मलबे के अंदर फंस गए थे। इसमें से 2 लोगों की जान चली गई है।

palghar building collapse

घटनास्थल पर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन, Photo Credit: Social Media

महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। वसई के रमाबाई अपार्टमेंट की छत गिरने से दो लोगों की जान चली गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और 11 लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया था। इन 11 में से 2 की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की दो टीमें लगाई गई हैं ताकि मलबा हटाकर लोगों को बचाया जा सके। 

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा मंगलवार-बुधवार की रात में उस वक्त हुआ जब एक घर में पार्टी चल रही थी। वसई-विरार इलाके में स्थित रमाबाई अपार्टमेंट की छत ढहने से कम से कम 15 से 20 लोग अंदर फंस गए थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। लोगों को निकालने के साथ ही उन्हें एंबुलेंस के जरिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

 

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में RSS ऑफिस को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ी, प्रशासन अलर्ट पर



स्थानीय लोगों ने बताया है कि यह बिल्डिंग दो हिस्सों में बनी हुई और इसका एक हिस्सा गिर गया है। जब हादसा हुआ तो उस वक्त चौथे फ्लोर पर एक साल की एक बच्ची की बर्थडे पार्टी चल रही थी। यही वजह है कि घर में लोगों की संख्या ज्यादा थी और लगभग सभी लोग अंदर ही फंस गए थे। हादसा और भीषण न हो इसलिए स्थानीय प्रशासन ने बिल्डिंग के दूसरे हिस्से को भी खाली करा लिया है।

 

यह भी पढे़ंः सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेडहॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन से जुड़ा है मामला 

क्या बोले अधिकारी?

 

पालघर पुलिस ने बताया है कि जिस बिल्डिंग में हादसा हुआ है वह चामुंडा नगर और विजय नगर में नारंगी रोड पर है। अधिकारियों के मुताबिक, वसई विरार म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी तक 11 लोगों को बचाया गया है और विरार और नाला सोपारा के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

 

जिन 11 लोगों को भर्ती करवाया गया था उन्हीं में से 2 की मौत हो गई है और बाकियों का इलाज चल रहा है।

Related Topic:#Maharashtra News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap