logo

ट्रेंडिंग:

संजय रॉय को फांसी क्यों नहीं दी? HC में चुनौती देगी ममता सरकार

आरजी कर अस्पताल मामले में दोषी संजय रॉय को उम्र कैद की सजा मिलने पर ममता बनर्जी खुश नहीं है। अब दोषी को मौत की सजा मिले, इसको लेकर हाई कोर्ट में गुहार लगाएंगी।

Mmata Banerjee reactions on sanjay roy verdict

ममता बनर्जी, Photo Credit: PTI

कोलकाता की एक सत्र अदालत ने सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 वर्षीय डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। उनके अनुसार इस मामले में सभी ने फांसी की मांग की थी लेकिन आजीवन कारवास की सजा मिली।  सियालदह कोर्ट के फैसले पर अब ममता सरकार कलकत्ता हाई कोर्ट में चुनौती देगी।

 

'सजा से मैं संतुष्ट नहीं'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आरजी कर जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में मैं यह देखकर हैरान हूं कि आज न्यायालय के फैसले में पाया गया है कि यह दुर्लभ मामला नहीं है! मुझे पूरा विश्वास है कि यह वास्तव में दुर्लभ मामला है, जिसके लिए मौत की सजा दी जानी चाहिए। हम इस सबसे भयावह और संवेदनशील मामले में मौत की सजा चाहते हैं और इस पर जोर देते हैं।'

 

 

'मौत की सजा क्यों नहीं दी गई?'

सीएम बनर्जी ने आगे लिखा, 'पिछले कुछ तीन से चार महीनों में हम ऐसे अपराधों में दोषियों के लिए अधिकतम मौत की सजा सुनिश्चित करने में सक्षम रहे हैं फिर इस मामले में मौत की सजा क्यों नहीं दी गई?' उन्होंने आगे लिखा कि मुझे लगता है कि यह एक जघन्य अपराध है, जिसके लिए मौत की सजा ही दी जानी चाहिए. हम अब हाई कोर्ट में दोषी को मौत की सजा देने की गुहार लगाएंगे।'

 

यह भी पढे़ं: RG कर केस: मरते दम तक जेल में रहेगा संजय रॉय, कोर्ट ने सुनाई सजा

'मौत की सजा के दायरे में नहीं आता अपराध'

दरअसल, अदालत की सुनवाई के दौरान, सीबीआई के वकील ने दोषी की मौत की सजा की वकालत की। हालांकि, बचाव पक्ष के वकील ने इस बात पर आपत्ति जताई कि अभियोजन पक्ष ने दोषी के खिलाफ पर्याप्त सबूत पेश नहीं किए हैं। अभियोजन पक्ष की मजबूत दलीलों के बावजूद, न्यायाधीश ने पाया कि अपराध मौत की सजा के दायरे में नहीं आता, इसलिए आजीवन कारावास और 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया। पिछले साल 9 अगस्त, 2024 को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap