कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर एक सनसनीखेज वारदात घट गई है, जिसके बाद अधिकारियों और यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर सुरंग में गुरुवार की रात एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। अधिकारियों को यह शव लगभग 2:15 बजे मिला। अधिकारियों ने जानकरी देते हुए बताया कि पार्क स्ट्रीट और एस्प्लेनेड स्टेशन के बीच मेट्रो इंजीनियरिंग स्टाफ को यह शव मिला।
मेट्रो का इंजीनियरिंग स्टाफ देर रात लगभग सवा दो बजे लाइन का निरीक्षण कर रहा था, जिसके दौरान कर्मियों को यह शव मिला। हालांकि, शव मेट्रो सेवा बंद होने के बाद मिला। एक अधिकारी ने बताया, 'शव मिलने के बाद न्यू मार्केट थाने को सूचित किया गया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।'
यह भी पढ़ें: 'उम्मीद थी कि 15 अगस्त को...', पूर्ण राज्य के दर्जे पर बोले अब्दुल्ला
शव की नहीं हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। बताया गया है कि शव की उम्र लगभग 35 वर्ष होगी। अधिकारियों के अनुसार, मृत व्यक्ति मेट्रो की सुरंग तक कैसे पहुंचा, यह जानने के लिए जांच की जा रही है। एक अहम सवाल यह है कि वह व्यक्ति सुरंग के बीच में बिना किसी की नज़र पड़े कैसे पहुंच गया?
यह भी पढ़ें: 100 में से 30 नंबर भी नहीं, फिर भी बन गए डॉक्टर; त्रिपुरा में नया बवाल
थानों को भेजी गई तस्वीर
उन्होंने कहा कि व्यक्ति की पहचान की कोशिश की जा रही है और उसकी तस्वीर कोलकाता समेत आसपास के जिलों के सभी थानों को भेज दी गई है। ब्लू लाइन सेवा दक्षिणेश्वर को गरिया के पास शहीद खुदीराम स्टेशन से जोड़ती है। इस लाइन पर सुबह सेवाएं सामान्य रूप से शुरू हुईं।