logo

ट्रेंडिंग:

बीवी और बेटे को गोली मारने के बाद खुद को मारी गोली? गाड़ी में मिली लाश

पंजाब के बटिंठा में चौंकाने वाली घटना सामने आई पुलिस के मुताबिक शख्स की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिससे उन्होने कथित रूप से बीवी और बेटे को गोली मारकर खुद को गोली मार ली।

Representational Image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

बनूर-टेपला रोड पर चंगेरी गांव के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कथित रूप से संदीप सिंह राजपाल (45) ने अपनी पत्नी मनदीप कौर (42) और 15 साल के बेटे अभय को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। यह घटना एक फॉर्च्यूनर SUV में हुई, जो खेतों के पास सड़क किनारे खड़ी थी।

 

संदीप सिंह मूल रूप से बठिंडा जिले के लांबी के सिखवाला गांव के रहने वाले थे। वे पिछले सात-आठ साल से मोहाली के सेक्टर 109, एममार में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि अभय की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

 

यह भी पढे़ंः प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर प्रेमी को बांधकर पीटा, इलाज के दौरान मौत

मजदूरों ने देखी गाड़ी

शाम करीब 4:30 बजे खेतों में ट्यूबवेल लगाने वाले मजदूरों ने गाड़ी देखी और उसमें तीनों के शव होने की सूचना बनूर पुलिस को दी। जांच अधिकारी हरदेव सिंह, स्टेशन हाउस ऑफिसर अर्शदीप शर्मा और ASI जसविंदरपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में DSP राजपुरा मंजीत सिंह और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम भी वहां आई।

 

पुलिस ने पाया कि गाड़ी का एयर कंडीशनर चालू था और दरवाजे खुले थे। संदीप सिंह ड्राइवर सीट पर थे, उनके हाथ में पिस्तौल थी। उनकी पत्नी आगे की सीट पर और बेटा पीछे की सीट पर था। तीनों के सिर में गोली लगी थी।

आत्महत्या का शक

पुलिस का मानना है कि संदीप ने पहले अपनी पत्नी और बेटे को गोली मारी, फिर खुद की जान ली। हालांकि, पुलिस अन्य संभावनाओं को भी खारिज नहीं कर रही है और मामले की गहन जांच कर रही है। DSP मंजीत सिंह ने कहा, ‘यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पोस्टमॉर्टम और परिवार के बयानों का इंतजार है।’

 

यह भी पढ़ें: देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 की मौत, एक घायल

खेती और रियल स्टेट का काम था

संदीप के रिश्तेदार अमरिंदर सिंह ने बताया कि संदीप का परिवार खेती करता था और वह रियल एस्टेट का काम भी देखता था। अमरिंदर ने कहा, ‘मैंने एक हफ्ते पहले उनसे बात की थी, वह परेशान नहीं लगे।’ संदीप का भाई उनके गांव में रहता है, जबकि उनकी बहन विदेश में रहती है।

पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है ताकि इस दुखद घटना के पीछे का सच सामने आ सके।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap