logo

ट्रेंडिंग:

कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने दिया RPSC सदस्य के पद से इस्तीफा

SI भर्ती मामले में आई कोर्ट की तीखी टिप्पणी के बाद कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है।

Kumar Vishwas and Manju Sharma | Photo Credit: X/@Rahul906656

कुमार विश्वास और मंजू शर्मा | Photo Credit: X/@Rahul906656

राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद जानेमाने कवि कुमार विश्वास की पत्नी ने इस्तीफा दे दिया हैउनका कार्यकाल 14 अक्टूबर 2026 तक थाउन्हें कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में साल 2020 में आरपीएससी का सदस्य बनाया गया था

 

इस पद पर नियुक्त होने के पहले वह भरतपुर राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर थींराज्यपाल को हरिभाऊ बागडे को भेजे इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि उन्होंने अपना जीवन पूरी पारदर्शिता के साथ जिया है और ईमानदारी से काम करते हुए व्यतीत किया है

 

यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर वायरल हो रही IAS साक्षी साहनी को लोग गले क्योंगा रहे?

 

उन्होंने आगे लिखा, 'पिछले दिनों एक भर्ती प्रक्रिया में उत्पन्न हुए विवाद के कारण मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और आयोग की गरिमा प्रभावित हुई हैजबकि मेरे विरुद्ध किसी भी थाने अथवा जांच एजेंसी में किसी प्रकार की कोई भी जांच लंबित नहीं है। न ही मुझे किसी भी मामले में कभी भी आरोपी माना गया है फिर भी सार्वजनिक जीवन में पवित्रता की सदैव पक्षधर होने के कारण आयोग की गरिमा, निष्पक्षता और पारदर्शिता को सर्वोपरि मानते हुए मैं स्वेच्छा से RPSC के सदस्य पद से अपना इस्तीफा दे रही हूं'

 

Image

कोर्ट ने की थी तीखी टिप्पणी

राजस्थान हाईकोर्ट ने सोमवार को एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में बड़ा फैसला सुनाया। अदालत ने पूर्व आरपीएससी सदस्य रामूराम राई समेत 23 आरोपियों को जमानत दे दी, जबकि 29 अन्य की जमानत अर्जी खारिज कर दी गईइससे एक दिन पहले ही हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द कर दिया था

इस भर्ती परीक्षा में 859 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थीलेकिन पेपर लीक और धांधली की शिकायतों के चलते हाईकोर्ट ने 28 अगस्त को परीक्षा निरस्त कर दी थी

किन्हें मिली जमानत?

जिन आरोपियों को जमानत दी गई उनमें कई प्रशिक्षु एसआई शामिल हैं—संतोष, इंदुबाला, विमला, मोनिका, मनीषा सिहाग और वर्षा। इनके अलावा डमी कैंडिडेट इंद्रा, चम्मी बाई, हैंडलर सुनील कुमार बेनीवाल, लोकेश शर्मा, अरुण शर्मा और कमलेश ढाका को भी जमानत मिली है।

 

इसी तरह ब्लूटूथ से नकल कराने के आरोपी जयराज सिंह, फोटोकॉपी ऑपरेटर महेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार यादव, श्यामप्रताप सिंह, शैतानराम, अरुण कुमार प्रजापत, दीपक राहद, बुद्धिसागर उपाध्याय और छांचल के पिता श्रवणराम को भी राहत दी गई है।

 

वरिष्ठ वकील विवेक राज बाजवा ने अदालत में दलील दी कि रामूराम राईका पहले ही काफी समय से हिरासत में हैं और मामले की चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है। साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने इस केस के अन्य आरोपियों को जमानत दी है, इसलिए राईका को भी राहत मिलनी चाहिए। अदालत ने यह दलील मान ली।

 

यह भी पढ़ें: पटना मेट्रो में नौकरी के नाम पर सक्रिय हुए ठग, कंपनी ने खुद ही बताया

बेटे को पास कराना था

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि आरोपी रामूराम राईका ने अपनी बेटी शोभा और बेटे देवेश को इंटरव्यू में पास करवाने के लिए आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों से मुलाकात की थी। अदालत ने टिप्पणी की कि राईका ने अपनी बेटी की फोटो दिखाकर सिफारिश की और इंटरव्यू में वही कपड़े पहनकर पहुंचने की बात कही थी। हाईकोर्ट की इस टिप्पणी के बाद आयोग पर उठे सवालों को देखते हुए ही मंजू शर्मा ने स्वेच्छा से इस्तीफ़ा दे दिया।

Related Topic:#Rajasthan News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap