झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह एक ट्रक और बस की भिडंत में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों की संख्या 24 बताई जा रही है। यह हादसा गोड्डा से देवघर मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना इलाके के जमुनिया मोड़ के पास हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने दावा किया है कि हादसे में 18 लोग मारे गए हैं। हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं, ऐसे में हताहतों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।
देवघर पुलिस के मुताबिक कांवड़ियों को ले जा रही एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास सुबह करीब साढ़े चार बजे गैस सिलेंडर ले जा रही एक गाड़ी से जा टकराई। दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा, 'देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी 32 सीट वाली बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। कुछ गंभीर रूप से जख्मी हैं।'
उन्होंने X पर लिखा, 'मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।'
अब कैसे हैं हालात?
हादसे मे घायल कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से गाड़ी हटाई जा चुकी है। घायलों का इलाज जारी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। शवों की पहचान अभी नहीं हुई है। घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।