logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली: 7वें फ्लोर पर लगी आग, जान बचाने के लिए कूदे 3 लोगों की मौत

दिल्ली के द्वारका स्थित एक इमारत में मंगलवार को आग लगने की घटना सामने आई। इस दौरान जान बचाने के लिए 7वीं मंजिल से कूदे 3 लोगों की मौत हो गई है।

Fire in Delhi Dwarka

आग की चपेट में अपार्टमेंट, Photo credit: PTI

देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में सेक्टर 13 में एक बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर एक फ्लैट में मंगलवार की सुबह आग लग गई। यह आग द्वारका में सेक्टर 13 स्थित शब्द अपार्टमेंट के 7वें फ्लोर पर लगी। इस आग के डर से खुद को बचाने के लिए 3 लोग 7वें फ्लोर से नीचे कूद गए। इसके चलते तीनों की ही मौके पर मौत हो गई। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। 

 

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक शख्स ने दिल्ली दमकल विभाग को सुबह करीब 10 बजे द्वारका में एमआरवी स्कूल के पास रिहायशी परिसर 'शब्द' में आग लगने की सूचना दी। इसके बाद दमकल विभाग ने तुरंत 8 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। 

 

यह भी पढ़ें: रेप आरोपी के घर गईं महिलाएं और मारकर जला दिया, हैरान कर देगी घटना

 

जान बचाने के लिए 7वीं मंजिल से कूदे

दिल्ली में एक तरफ लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं तो वहीं आग लगने की घटनाएं परेशानी बढ़ा रही हैं। दिल्ली के द्वारका स्थित शब्द अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर लगी आग से अचानक अफरा-तफरी मच गई। आग ने नीचे वाले फ्लोर को भी अपनी चपेट में ले लिया। 7वें फ्लोर से एक ही परिवार के 3 लोग अपनी जान बचाने के लिए कूद पड़े। उन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक पिता और उसके 2 बच्चे शामिल हैं।

 

दमकल विभाग को सुबह 10 बजकर 1 मिनट पर आग लगने की जानकारी दी गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने 8 गाड़ियों को तुरंत आग पर काबू पाने के लिए भेज दिया। आग बुझाने के अभियान में लगे दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने का अभियान जारी है। आग लगने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वीडियो और फोटो में देखा जा सकता है कि इमारत का ऊपरी हिस्सा धू-धू कर जल रहा है।

 

यह भी पढ़ें-- 'नशा देकर यूपी लाया गया', सोनम रघुवंशी का दावा; हत्या से किया इनकार

 

अभी तक इस बात का पता नहीं लगाया जा सका कि आग किस वजह से लगी है। हालांकि, इस अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि अपार्टमेंट कमेटी के लोगों को जब इस घटना की जानकारी दी गई, तो उन्होंने समय पर कोई भी कदम नहीं उठाए। इस मामले में अपार्टमेंट कमेटी पर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap