मेरठ के दौराला इलाके में एक न्यूड गैंग सक्रिय हो गया है। इस गैंग की आमद से महिलाओं में डर का माहौल है। न्यूड गैंग, सुनसान इलाकों में महिलाओं को खींच लेता है। इलाके में लगातार चौथी वारदात के बाद से ही पुलिस केस की पड़ताल में जुट गई है। अभी तक किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ड्रोन के जरिए जगह-जगह निगरानी कर रही है।
मेरठ के भड़ाला गांव में एक महिला अपने काम से लौट रही थी, तभी दो लोगों ने उसे खेत की ओर खींच लिया। महिला जैसे-तैसे खुद को छुड़ाकर भागी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खेत को चारों तरफ से घेर लिया। लोगों को मौके से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: वार्डन पर हथौड़े से किया हमला, आंध्र प्रदेश में जेल से फरार दो कैदी
डर की वजह से बोल नहीं रहे हैं लोग
पीड़िता ने अपने परिवार से कहा है कि हमलावरों ने एक भी कपड़ा नहीं पहना था। डर की वजह से महिला, अब उस राह से नहीं जा रही है, जहां उसके साथ यह वारदात हुई है। NDTV ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि यह चौथी वारदात है, लेकिन सामाजिक शर्मिंदगी की डर से लोगों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई।
पुलिस ड्रोन से आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
दौराला गांव के सरपंज एक स्थानीय नेता राजेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों ने पहले इसे गंभीरता से नहीं लिया था। अब लोग डरे हुए हैं। यह गिरोह सिर्फ महिलाओं को निशाना बनाता है। शनिवार को पुलिस ने कई खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया है।
अभी तक नहीं मिला कोई भी आरोपी
आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सीनियर पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने कहा, 'हमने ग्रामीणों की मदद से ड्रोन के जरिए क्षेत्र की छानबीन की, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला। महिला पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में तैनात किया गया है और संदिग्धों की तलाश जारी है।'
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का नाम लेकर मोहन यादव ने किसे कंश और रावण कह दिया?
अफवाह है या सच है? उलझी पुलिस
न्यूड गैंग को ज्यादातर लोग, ड्रोन के आतंक की तरह अफवाह मान रहे हैं। महिलाओं में डर है। कुछ लोगों का कहना है कि यह पुलिस और प्रशासन को बदनाम करने की साजिश है। पुलिस ने लोगों से कहा है कि सतर्क रहें और अफवाह की सूचना पुलिस को दें।