logo

ट्रेंडिंग:

मेरठ: टोल बूथ पर सेना के जवान की पिटाई पर बवाल, धरने पर बैठे संगीत सोम

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। मेरठ में छुट्टियां खत्म होने के बाद ड्यूटी पर वापस जा रहे सेना के एक जवान से टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने निर्दयता से मारपीट कर दी

Meerut toll plaza

सेना के जवान को पीटते टोलकर्मी। Photo Credit- Social Media

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। मेरठ में छुट्टियां खत्म होने के बाद ड्यूटी पर वापस जा रहे सेना के एक जवान से टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने निर्दयता से मारपीट कर दी। सेना का जवान ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने घर मेरठ आया था। जवान के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

 

मेरठ जिले में ड्यूटी पर जा रहे सेना के एक जवान से टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने कथित तौर पर मारपीट कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना रविवार को सरूरपुर इलाके के भूनी टोल प्लाजा पर उस वक्त हुई, जब गोटका गांव के निवासी कपिल छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे।

 

यह भी पढ़ें: रात के अंधेरे में बाघों के बीच खराब हुई टूरिस्ट की गाड़ी, 3 सस्पेंड

रविवार की रात का है मामला

मामला रविवार की रात का है। पुलिस ने सोमवार को घटना के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना रविवार को सरूरपुर इलाके के भूनी टोल प्लाजा पर उस वक्त हुई, जब गोटका गांव के निवासी सेना का जवान कपिल छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे।

 

पूरा विवाद क्या है?

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि भूनी टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। इसी दौरान इंडियन आर्मी के जवान कपिल ने जाम से जल्दी निकलने के लिए टोल स्टाफ से जाकर बात की। इसपर टोलकर्मियों ने कपिल से उसका I-card मांगा तो कपिल ने दिखा दिया। इसके बावजूद टोलकर्मी नहीं माने। इसके बाद विवाद बढ़ता चला गया और कपिल की टोलकर्मियों से कहासुनी हो गई

 

यह भी पढ़ें: समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस, जन्माष्टमी के जूलुस में 5 लोगों की मौत

जवान के साथ बर्बरता से मारपीट

विवाद बढ़ने पर टोलकर्मियों ने झुंड बनाकर कपिल के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने मिलकर कपिल को खंभे से बांधकर बर्बरता से पीटा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि टोलकर्मी सेना के जवान को डंडे, ईंट, लात-घूंसों से बेरहमी से मार रहे हैं। इस घटना की वहां खड़े किसी शख्स ने वीडियो बना ली। सोमवार की सुबह फौजी को पीटने की घटना से आक्रोशित गांववालों ने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ की।

कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

मामले में कपिल के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है

धरने पर बैठे संगीत सोम

वहीं, इस मामले में सियासत भी गर्मा गई है। मेरठ की सरधना सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने फौजी को पीटने वाले वाले टोल प्लाजा कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए घरने पर बैठ गए हैं। संगीत सोम के धरने में सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई है। पूर्व विधायक ने धरनास्थल पर मेरठ के SSP को बुलाने की मांग की है।

 

 

Related Topic:#UP News#Viral Video

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap