महाराष्ट्र में मराठी भाषा के नाम पर गैर मराठी लोगों को पीटने और दुर्व्यवहार करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने एक ताजा मामले में मराठी के अपमान का आरोप लगाकर मुंबई के विक्रोली में एक मारवाड़ी दुकानदार के साथ दुर्व्यवहार किया है। मनसे के कार्यकर्ताओं ने विक्रोली में एक मारवाड़ी दुकानदार के ऊपर व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट में मराठी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगातर पर हमला किया और उसे माफी मांगने के लिए मजबूर किया।
ऐसे में एमएनएस चीफ राज ठाकरे द्वारा मराठी भाषा के अपमान पर पीटने की छूट देने के बाद महाराष्ट्र में ऐसी घटनाएं बढ़ गई हैं। मारवाड़ी दुकानदार ले दुर्व्यवहार और माफी मंगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
यह भी पढ़ें: Haofa Dog: संस्कृति से सुरक्षा तक, इस शिकारी कुत्ते की खासियत क्या है?
दुकान के बाहर घेरा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मनसे कार्यकर्ताओं ने दुकानदार को उसकी दुकान के बाहर घेर लिया और उसके व्हाट्सएप पोस्ट के बारे में उससे पूछताछ करने लगे। इसके बाद, कार्यकर्ताओं ने दुकानदार को डांटा और उसके साथ मारपीट की। मारपीट करने के बाद एमएनएस कार्यकर्ताओं ने पूरे मराठी समुदाय से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए दुकानदार को मजबूर किया। इन सबके बाद दुकानदार ने सबसे सामने कान पकड़कर हाथ जोड़कर माफी मांगी।
वहीं, वीडियो में मनसे कार्यकर्ता दूसर लोगों को भी मराठी भाषा और संस्कृति का अपमान नहीं करने की चेतावनी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे उन लोगों की दुकानों से सामान ना खरीदें जो 'मराठी लोगों' का अपमान करते हैं।
यह भी पढ़ें: संतोष बहादुर सिंह: ADM जिन पर इकरा हसन से बदसलूकी के आरोप लगे
मराठी भाषा को लेकर MNS का उत्पात
इससे पहले मनसे कार्यकर्ताओं ने ठाणे में एक फूड स्टॉल मालिक को मराठी नहीं बोलने पर पीट दिया था। शख्स को पीटने का पूरा हमला कैमरे में कैद हो गया था। इसी तरह की एक घटना में मीरा रोड पर एक और दुकानदार की पिटाई की गई थी। वहीं, वसई में मराठी नहीं बोलने पर एक ऑटोरिक्शा चालक को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पीट दिया था।
राज ठाकरे ने किया है ऐलान
बता दें कि 5 जुलाई को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ अपनी 'विजय रैली' के दौरान कहा था कि MNS कार्यकर्ता मराठी भाषा का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वीडियो नहीं बनाएं। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते का संज्ञान लेते हुए कहा था कि हिंसा का सहारा लिए बिना मराठी भाषा का सम्मान किया जाना चाहिए।
सीएम फडणवीस ने कहा था, 'हम मराठी का सम्मान करते हैं, लेकिन इसके नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भारत में किसी भी भाषा का अपमान नहीं होने दिया जाएगा।'