logo

ट्रेंडिंग:

डांस बार में MNS कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, हमले का वीडियो वायरल

महाराष्ट्र में भाषा विवाद के बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने डांस बार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पनवेल इलाके में स्थित एक डांस बार में जमकर तोड़फोड़ और पथराव का मामला सामने आया है।

Dance bar vandalism.

राज ठाकरे। ( Photo Credit: X/@RajThackeray)

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने नवी मुंबई में एक डांस बार पर हमला किया और जमकर तोड़फोड़ मचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में कुछ लोग के हाथों में डंडे दिख रहे हैं। सभी डांस बार में लगे शीशों को तोड़ रहे हैं। कुछ आरोपी पथराव भी करते दिखे। पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार देर रात पनवेल इलाके की है। पनवेल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

 

पुलिस के मुताबिक मनसे कार्यकर्ताओं का एक ग्रुप पनवेल इलाके में स्थित नाइट राइडर्स बार में घुसकर तोड़फोड़ की। आरोपियों ने फर्नीचर और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया। वहां रखी शराब की बोतलें भी तोड़ीं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम सीसीटीवी फुटेज जुटा रहे हैं और गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।

 


यह भी पढ़ें: 'पश्चिम बंगाल में 1 करोड़ घुसपैठिए', बिहार जैसा SIR चाहती है BJP

 

वायरल वीडियो में बार के अंदर काफी तोड़फोड़ दिख रही है। मेज और शीशे टूटे हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में नाम न छापने की शर्त पर एक मनसे कार्यकर्ता ने कहा, 'छत्रपति शिवाजी महाराज की पावन भूमि पर डांस बार के लिए कोई जगह नहीं है। हम पनवेल या प्रदेश में कहीं और इस तरह की अश्लीलता को पनपने नहीं देंगे।' 

 

यह भी पढ़ें: मथुरा श्रीधरन: अमेरिका में अटॉर्नी जनरल, धर्म और बिंदी पर ट्रोल हुईं

 

राज ठाकरे ने अलापा नया राग

इस बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने नया राग छेड़ दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से बाहरी शख्स को जमीन न बेचने की अपील की। राज ठाकरे ने कहा, गुजरात में बाहर के लोग जमीन नहीं खरीद सकते हैं, मगर महाराष्ट्र में कोई भी जमीन खरीदकर उद्योग लगा सकता है। अगर कोई जमीन खरीदने आए तो उसे अपनी जमीन मत बेचो। उससे कहिए कि वह आपको अपनी कंपनी में हिस्सा दे और मराठी लोगों को रोजगार दे। जब भी नवी मुंबई एयरपोर्ट शुरू हो तो लगभग 100 फीसदी मराठी युवाओं को वहां रोजगार मिलना चाहिए। वरना आने वाले वक्त में गैर-मराठी लोग यहां से पार्षद, विधायक और सांसद बनेंगे।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap