मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला डेढ़ साल पहले मृत घोषित कर दी गई थी, अचानक अपने परिवार के पास लौट आई है। महिला की हत्या के मामले में पहले से ही चार लोग जेल में सजा काट रहे हैं। 2023 में महिला की हत्या की आशंका थी लेकिन 11 मार्च, 2025 को वह जब सुरक्षित घर लौटी तो सभी हैरान रह गए।
35 वर्षीय महिला का नाम ललिता बाई है और सितंबर 2023 में मंदसौर के गांधी सागर इलाके से अचानक लापता हो गई थी, जिसके बाद मध्य प्रदेश के झाबुआ के थादंला शहर में उसकी हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें: सिंगल शॉट में शूट हुई Adolescence, जानें क्या है वेब सीरीज में खास
रिश्तेदारों ने टैटू देखकर की पहचान
ललिता बाई के रिश्तेदारों ने एक महिला का शव देखा जिसका सिर कुचला हुआ था और उन्हें लगा कि यह ललिता ही है। ललिता के पिता नानूराम बांछड़ा ने बताया, 'जब हमने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो थांदला पुलिस ने हमें एक महिला का शव बरामद होने की सूचना दी जिसका सिर कुचला हुआ था। हम वहां गए और टैटू और पैर में बंधी काली डोरी के आधार पर उसकी पहचान अपनी बेटी के रूप में की। हमने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।'
ललिता बाई कैसे लापता हुई?
नवाली गांव की रहने वाली ललिता बाई ने बताया कि वह शाहरुख नाम के एक व्यक्ति के साथ घर से अकेली निकली और भानपुरा चली गई। शाहरुख ने ललिता को बिना बताए 5 लाख रुपये में एक अन्य व्यक्ति को 'बेच' दिया। ललिता बाई ने आरोप लगाया कि दूसरा व्यक्ति उसे राजस्थान के कोटा ले गया, जहां वह करीब 18 महीने तक उसके साथ रही। हालांकि, जैसे ही उसे मौका मिला, वह वहां से भाग गई और वापस आ गई... मेरे पास मोबाइल फोन नहीं है, इसलिए मैं अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क नहीं कर पाई।'
इस बीच, पुलिस ने शाहरुख समेत चार लोगों को ललिता बाई को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया। ललिता के लौटने के बाद, उसके पिता उसे गांधी सागर थाने ले गए और अधिकारियों को बताया कि वह पूरी तरह जीवित है। इसके बाद गांधी सागर पुलिस ने थांदला में पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
यह भी पढे़ं: HC के जज के बंगले में लगी आग, करोड़ों कैश बरामद, कॉलेजियम तक आंच!
हत्या के आरोप में जेल में बंद चार लोगों का क्या?
मंदसौर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने कहा कि ललिता बाई की हत्या के आरोप में जेल में बंद चार लोगों के मामले में थांदला पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करनी है। झाबुआ के एसपी पद्मविलोचन शुक्ला ने कहा कि स्थानीय अदालत ने मामले की जानकारी मांगी है।
उन्होंने कहा कि इस बात की गहन जांच की जाएगी कि इस महीने की शुरुआत में गांधी सागर थाने में आई महिला वही महिला है जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही थी। उन्होंने कहा, 'हम सबसे पहले महिला की मेडिकल जांच और डीएनए जांच कराएंगे और गवाहों के बयान भी नए सिरे से दर्ज करेंगे।'