logo

ट्रेंडिंग:

MNS नेता के बेटे का अभिनेत्री के साथ गाली-गलौच का Video Viral

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) सोमवार को बीजेपी के निशाने पर आ गई। एमएएस के चर्चा में आने की वजह एक पार्टी नेता के बेटे का एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का वीडियो वायरल होना है।

Mumbai Navnirman Sena

आरोपी राहिल शेख। Photo Credit- Social Media

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) सोमवार को बीजेपी के निशाने पर आ गई। दरअसल, हिंदी-मराठी भाषा विवाद के बीच एमएनएस नेता के बेटे द्वारा मराठी भाषी महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का वीडियो सामने आया है। महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहा युवक महाराष्ट्र मनसे के उपाध्यक्ष जावेद शेख का बेटा राहिल शेख है। वीडियो में दिख रही महिला सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर और अभिनेत्री राजश्री मोरे है।

 

वीडियो में राहिल शेख को महिला के साथ गाली-गलौच और बुरा दुर्व्यवहार करते हुए देखा जा सकता है। खबर के मुताबिक, आरोपी युवक ने पहले महिला की गाड़ी को टक्कर मार दी थीस इसके बाद इसको लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी, जो बाद में बढ़ती चली गई। 

 

यह भी पढ़ें: बारिश से चमोली में फटे बादल, कीचड़ में बहे घर; स्कूलों की छुट्टी

गाड़ी में टक्कर मारने को लेकर विवाद

आरोपी राहिल शेख ने जब महिला का गाड़ी में टक्कर मारी जब वह शराब के नशे में था। कार में टक्कर लगने के बाद महिला ने इसका विरोध किया। महिला ने राहिल से कहा कि तुमने मेरी गाड़ी को शराब में नशे में ठोक दिया है। इसके बाद राहिल अपनी गाड़ी से बाहर निकला और महिला के साथ तीखी बहस करने लगा। वीडियो में राहिल शेख टी-शर्ट नहीं पहने हुए है और शराब के नशे में दिख रहा है। 

दोनों में हुई तीखी बहस

वायरल वीडियो के मुताबिक, महिला और राहिल आपस में तीखी बहस कर रहे हैं। इसी बीच में राहिल को कहते हुए सुना जा सकता है कि वह एमएनएस नेता जावेद शेख का बेटा है। वहीं, इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे का बयान सामने आया है। नितेश राणे ने कहा, 'उसका नाम राहिल शेख है और एमएनएस उसका वीडियो जारी नहीं करेगी। वे केवल गरीब हिंदुओं को निशाना बनाएंगे क्योंकि उन्होंने इस हिंदू राष्ट्र को विभाजित करने का ठेका ले रखा है। वे हिंदुओं पर जो नियम लागू करते हैं, वही नियम वे राहिल शेख पर कब लागू करेंगे? यह हमारा शुरू से ही सवाल रहा है।'

 

 

मनसे पर निशाना साधते हुए शिवसेना नेता संजय निरुपम ने पूछा कि क्या मनसे कार्यकर्ता इन मुसलमानों के दबाव में हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं?

 

यह भी पढ़ें: कौन है मुकेश महावर? जिसके घर से मिला लग्जरी कारों का जखीरा

मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

हादसे को लेकर मुंबई पुलिस ने कहा, 'सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बिना शर्ट पहले एक युवक राजश्री मोरे नाम की एक महिला को गाली देता हुआ दिखाई दे रहा है, क्योंकि उसकी कार को युवक की कार ने टक्कर मार दी थी। युवक की पहचान राहिल शेख के रूप में हुई है, जो एमएनएस के राज्य उपाध्यक्ष जावेद शेख का बेटा होने का दावा कर रहा है।'

 

पुलिस ने बताया कि यह घटना अंधेरी वेस्ट में वीरा देसाई रोड पर हुई। अंबोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई और युवक को मेडिकल जांच के लिए हिरासत में लिया गया। इसके साथ ही, आरोपी की कार को भी मुंबई पुलिस ने आगे की जांच के लिए हिरासत में ले लिया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap