logo

ट्रेंडिंग:

'मेरे दुश्मन हर तरफ हैं, सुरक्षा चाहिए', तेज प्रताप का इशारा किधर है?

RJD से निकाले गए नेता तेज प्रताप यादव ने बिहार सरकार से अपील की है कि उन्हें सुरक्षा दी जाए क्योंकि उनके दुश्मन हर तरफ हैं।

tej pratap yadav

तेज प्रताप यादव, File Photo Credit: PTI

लालू प्रसाद यादव के बड़े तेज प्रताप यादव को हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निकाल दिया गया था। अब तेज प्रताप ने उस पूरे घटनाक्रम पर कहा है कि उनके खिलाफ 4-5 लोगों ने साजिश की है और समय आने पर वह सबके नाम बताएंगे। अनुष्का यादव के साथ शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा था कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। इसी घटना के बाद लालू यादव ने ट्वीट करके उन्हें पार्टी और परिवार से दूर कर दिया था। अब तेज प्रताप यादव कह रहे हैं कि उनके दुश्मन हर तरफ हैं इसलिए उन्हें सुरक्षा चाहिए। उन्होंने अपने भाई तेजस्वी यादव के लिए कहा है कि वह आगे बढ़ें और बिहार के मुख्यमंत्री बनें, इसके लिए वह तेजस्वी को शुभकामना देते हैं।

 

दरअसल, तेज प्रताप यादव के ही सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ दिन पहले तस्वीरें पोस्ट की गई थीं। इन तस्वीरों के साथ लिखा गया था कि तेज प्रताप और अनुष्का यादव ने शादी कर ली है और दोनों लंबे समय से साथ रहते हैं। हालांकि, बाद में तेज प्रताप ने पोस्ट डिलीट करके लिखा था कि उनका अकाउंट हैक करके उन्हें बदनाम किया जा रहा है। इसी के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। उन्होंने तब भी कहा था कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। वह कई बार अपने ट्वीट में भी इसी तरह की बातें कहते रहे हैं। अब तेज प्रताप ने बाकायदा इंटरव्यू दिया है, जिसमें अपना पक्ष रखा है।

 

यह भी पढ़ें- सपा से निकाले गए 3 विधायक कौन, अखिलेश यादव ने क्यों लिया बड़ा फैसला?

किस ओर इशारा कर रहे तेज प्रताप?

 

न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने कहा है, 'जिस तरह से यह पूरा मामला हुआ है, जिस तरह से 4-5 लोगों ने साजिश करके मुझे पार्टी से निकाला, वह पूरे बिहार की जनता ने देखा है। सब जानते हैं कि मेरा स्वभाव कैसा है, मैं किस तरह से लोगों में घुल-मिल जाता हूं। इसी का गलत फायदा उठाकर आरजेडी में बैठे 4-5 लोगों ने मुझे दबाने की कोशिश की। मैं दबने वाला नहीं हूं, यह सबको बता देना चाहता हूं। मैं वहां बैठे लोगों को चुनौती देता हूं कि अब मैं जनता के बीच जाऊंगा और मेरा न्याय जनता करेगी। मैं उन चार-पांच पापी लोगों का नाम भी नहीं लूंगा।'

 

 

तेज प्रताप यादव ने आगे कहा, 'मेरे निजी जीवन के बारे में लोगों ने उंगली उठाने का काम किया। इसे कोई बर्दाश्त नहीं करेगा। जिसको मुझसे ज्यादा खतरा है, वह मुझसे फरिया लेगा। मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं कि मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं और मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। मेरे दुश्मन हर तरफ लगे हुए हैं और मुझे अपनी जान का खतरा है। हमारा स्टैंड क्लियर है और हम पीछे नहीं हटेंगे। जिन लोगों ने मेरे निजी जीवन को उजागर किया है, मैं उन लोगों को बख्शने वाला नहीं हूं।'

 

यह भी पढ़ें: वोट से पहले वोटर की पहचान पक्की, बिहार चुनाव से पहले EC की योजना क्या

तेजस्वी पर क्या बोले तेज प्रताप?

 

अपने भाई तेजस्वी के बारे में तेज प्रताप ने कहा, 'तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें, एक बड़े भाई का पूरे तरह से उनको आशीर्वाद है। मेरा पूरा सहयोग रहेगा कि वह आगे बढ़ेगा। बड़ा भाई केवल आशीर्वाद दे सकता है। जिस तरीके से मेरे निजी जीवन के बारे में चला, अगर उसमें कोई कूदेगा तो मैं कोर्ट का सहारा लूंगा। मेरे साथ अन्याय हुआ है, किसने किया है, वह सबने देखा है।'

 

यह भी पढ़ें- उपचुनाव: AAP ने 2 सीटें जीती, केरल में कांग्रेस तो बंगाल में जीती TMC

 

चुनाव लड़ने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा है, 'हम अपनी पार्टी क्यों बनाएंगे? सब पार्टी बनाकर ही चुनाव लड़ते हैं क्या? मेरा पॉलिटिकल बैकग्राउंड रहा है, मंत्री रहा हूं, अभी विधायक हूं। जनता ने कोई गुण देखकर ही चुना होगा ना। चुनाव तो बिल्कुल लड़ूंगा। मुझे कोई रोक थोड़े लेगा? अभी जो स्थिति बनी हुई है, उसमें मेरा कोई साथ नहीं देगा। दुख की घड़ी में जो मेरा साथ दे रहे हैं, वे मेरे लिए भगवान हैं।'फोटो वायरल होने वाले मामले पर तेज प्रताप ने कहा, 'वह मेरा निजी जीवन है और उसमें किसी को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है।'

Related Topic:#Tej Pratap Yadav#RJD

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap