प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात SCO समिट से लौट आए। मंगलवार को वह बिहार के लिए राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री इस संघ के खाते में आज 105 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। इस संघ का उद्देश्य है कि महिलाओं को आजीविका के लिए किफायती दर पर आसानी से कर्ज मिल सके। ऐसा बताया जा रहा है कि करीब 20 लाख महिलाएं इस प्रोग्राम में शामिल होंगी।
प्रधानमंत्री ने इसके बारे में बताते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बिहार की अपनी माताओं, बहनों और बेटियों के पास अवसरों की कोई कमी न रहे, इसके लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में आज दोपहर करीब 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए एक बड़ी पहल का शुभारंभ करूंगा।'
यह भी पढ़ें- पुतिन ने अपनी कार में पीएम मोदी को दी लिफ्ट, एक घंटे तक चली अहम बातचीत
जीविका निधि साख सहकारी संघ क्या है?
इस तरह का फंड बनाने का मकसद है कि लोगों को कम ब्याज पर आसानी से कर्ज मिल सके। इस तरह से कर्ज उन लोगों को मिलेगा जो जीविका से जुड़ेंगे और इसके सदस्य बनेंगे। जीविका के अंतर्गत जितने भी क्लस्टर स्तर के फेडरेशन रजिस्टर्ड हैं वे इस कॉपरेटिव सोसायटी के सदस्य बनेंगे। इस संस्थान को चलाने के लिए केंद्र सरकार के अलावा बिहार सरकार भी आर्थिक मदद करेगी।
यह भी पढ़ें- SIR पर SC ने कहा- 'विश्वास की कमी' की वजह से है भ्रम का माहौल
यह पूरी तरह से डिजिटल प्लैटफॉर्म पर काम करेगी। इससे बैंक खातों में सीधे और जल्दी ही रुपयों का ट्रांसफर हो सकेगा। इसे आसान बनाने के लिए 12000 लोगों को टैब दिया जाएगा। इसका मकसद डिजिटल माध्यम के इस्तेमाल से ज्यादा से ज्यादा ट्रांसपेरेंसी स्थापित करना है।