logo

ट्रेंडिंग:

'सनातन ने देश बर्बाद किया', शरद पवार की पार्टी ने छेड़ी नई सियासी बहस

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-SC) के वरिष्ठ नेता और पार्टी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने रविवार को ठाणे में सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है।

Jitendra Awhad

जितेंद्र आव्हाड। Photo Credit (@Awhadspeaks)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-SC) के वरिष्ठ नेता और पार्टी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने रविवार को ठाणे में सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म के ऊपर कई आरोप भी लगाए और कहा कि सनातन ने ही महाराष्ट्र के महान हस्तियों को बदनाम किया। आव्हाड के बयान के बाद सत्तारुढ़ बीजेपी ने एनसीपी पर हमला किया है। जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि सनातन धर्म ने भारत को बर्बाद किया। विधायक ने सनातन की विचारधारा को विकृत करार दिया

 

जितेंद्र आव्हाड ने एक बयान में कहा, 'सनातन धर्म ने भारत को बर्बाद कर दिया हैसनातन धर्म नाम का कोई धर्म कभी था ही नहींहम हिंदू धर्म के अनुयायी हैंइसी तथाकथित सनातन धर्म ने हमारे छत्रपति शिवाजी महाराज को राज्याभिषेक से वंचित रखाइसी सनातन धर्म ने हमारे छत्रपति संभाजी महाराज को बदनाम कियाइसी सनातन धर्म के अनुयायियों ने ज्योतिराव फुले की हत्या का प्रयास किया।'

 

यह भी पढ़ें: गोंडा में हादसा: श्रद्धालुओं से भरी SUV सरयू नहर में गिरी, 11 की मौत

सावित्रीबाई फुले पर गंदगी फेंकी

एनसीपी नेता ने आगे सनातन धर्म को लेकर कहा, 'उन्होंने सावित्रीबाई फुले पर गोबर और गंदगी फेंकीइसी सनातन धर्म ने शाहू महाराज की हत्या का षडयंत्र रचाइसने डॉ. बी.आर. अंबेडकर को पानी पीने और स्कूल जाने तक की अनुमति नहीं दीयह बाबासाहेब अंबेडकर ही थे जो अंततः सनातन धर्म के विरुद्ध उठे, मनुस्मृति को जलाया और इसकी दमनकारी परंपराओं को खारिज किया।'

 

सनातनी विचारधारा विकृत है

उन्होंने कहा कि मनुस्मृति के रचयिता स्वयं इसी सनातनी परंपरा से निकले थेकिसी को भी खुले तौर पर यह कहने में संकोच नहीं करना चाहिए कि सनातन धर्म और उसकी सनातनी विचारधारा विकृत हैविधायक जितेंद्र आव्हाड केइस बयान के बाद पार्टी प्रमुख शरद पवार की राजनीति को लेकर चर्चाएं होने लगी हैंआने वाले समय में सबकी नजरें अब महाराष्ट्र की सियायत पर टिकी हैं

 

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई, दिल्ली पुलिस ने ऐसे पकड़ा

शिवसेना का हमला

एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड के बयान पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने पलटवार कियाशाइना एनसी ने कहा, 'सनातन धर्म की आलोचना करना विपक्ष का चलन बन गया है... उनका यह कहना कि सनातन धर्म हिंदू धर्म से अलग एक विकृत विचारधारा है, उनकी अशिक्षा को दर्शाता है और इस तरह की बेतुकी टिप्पणी करके वह जातिगत उत्पीड़न और सामाजिक बहिष्कार के लिए जिम्मेदार हैं।'

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap