चुनावी माहौल में चल रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान किया है। नीतीश कुमार ने बताया है कि अब से किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सिर्फ 100 रुपये की फीस ही ली जाएगी। सीएम नीतीश कुमार के मुताबिक, यह फीस सिर्फ प्रारंभिक परीक्षा यानी प्री के लिए होगी, अब से मेन्स परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी। उन्होंने बताया है कि राज्य स्तरीय सरकारी नौकरियों के लिए सभी आयोगों की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के शुल्क में एकरूपता लाने और उम्मीदवारों को शुल्क में महत्वपूर्ण छूट देने के लिए यह फैसला लिया गया है।
इससे पहले, अलग-अलग परीक्षाओं के लिए अलग-अलग फीस ली जाती रही है। किसी परीक्षा का फॉर्म 500 तो किसी का 1000 रुपये भी होता था। कुछ परीक्षाओं में प्री के बाद मेन्स परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए भी फीस ली जाती थी। अब बिहार सरकार के फैसले के मुताबिक, सभी फॉर्म के लिए सिर्फ 100 रुपये ही देने होंगे। वहीं, मेन्स परीक्षा तक पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को सिर्फ फॉर्म ही भरना होगा इसके लिए उन्हें कोई फीस नहीं देनी होगी।
यह भी पढ़ें- BJP, JDU, RJD; अति पिछड़ों पर टिकी सभी की निगाहें, कौन मारेगा बाजी?
कहां लगती थी ज्यादा फीस?
अगस्त महीने में BSSC vs ऑफिस अटेंडेंट की भर्ती निकाली थी, जिसके लिए सामान्य, ओबीसी और EBC से 540 रुपये फीस ली गई। वहीं, SC-ST, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों से भी 135 रुपये लिए गए।
इसी तरह BSSC की ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए भी इतनी ही फीस ली गई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निकाली गई ANM भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी, EBC, EWS और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये फीस रखी गई थी और बाकी वर्गों के लिए 125 रुपये फीस रखी गई थी।
क्या बदल जाएगा?
नीतीश कुमार ने अपने X पोस्ट में इसके बारे में कहा है, 'राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए और उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए हमारी सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं। अब हम लोगों ने युवाओं के हित में एक निर्णय और लिया है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य स्तरीय सरकारी नौकरी हेतु सभी आयोगों (बिहार लोक सेवा आयोग/ बिहार कर्मचारी चयन आयोग/ बिहार तकनीकी सेवा आयोग/ बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग/ केन्द्रीय सिपाही चयन पर्षद आदि) की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षाओं के शुल्क में एकरूपता लाते हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में बड़ी छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।'
यह भी पढ़ें- बिहार: कम जनाधार, बड़ा नुकसान, बड़ी पार्टियों पर भारी पड़ते छोटे दल
उन्होंने आगे लिखा है, 'अब प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मात्र 100 रुपये का शुल्क रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं, प्रारंभिक (PT) परीक्षा पास करके मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। राज्य सरकार के इस कदम से लाखों युवाओं को लाभ होगा। राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, यह शुरू से ही हमारी प्राथमिकता रही है। राज्य सरकार की इस पहल से युवा और प्रोत्साहित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।'