उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक सिरफिरे ने ढाबा कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने पिछले हफ्ते हुई इस वारदात के बाद गौर सिटी-2 में चार मूर्ति गोलचक्कर के पास से आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके तीसरे साथी की तलाश जारी है। 
 
पुलिस ने बताया कि 3-4 अक्टूबर की देर रात को आरोपी कौशल मिश्रा अपने दोस्त नितिन कुमार और धीरज थापा के साथ गौर सिटी-2 के पास गोपाल जी ढाबा पहुंचा था। तीनों ने वहां पहुंचकर देर रात में ढाबा कर्मचारी से खाना पैक करने की मांग की।
 
यह भी पढ़ें: करवाचौथ की चल रही थी तैयारी, पत्नी ने पति को जेल भिजवाया
खाना पैक करने से मना किया
इसपर ढाबा मालिक वरुण कौशिक ने दुकान बंद होने के कारण खाना पैक करने से मना कर दिया। खाना पैक करने से मना करने पर तीनों भड़क गए और कर्मचारियों से बहस करने लगे। जल्द ही यह बहस हिंसक हो गई और तीनों ने ढाबे पर काम करने वाले नीतू कश्यप की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में तोनों आरोपियों को नीतू कश्यप पर हमला करते हुए देखा गया
 
पिटाई में नीतू को गंभीर चोटें आईं और वे वहीं गिर पड़े। वहां खड़े लोगों ने नीतू कश्यप को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मौत से पहले दर्ज करवाई FIR
अस्पताल में इलाज के दौरान ही नीतू कौशिक ने बिसरख पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) और 3(5) (साझा इरादा) के तहत FIR दर्ज की गई। गौर सिटी-2 के रहने वाले मुख्य आरोपी नितिन कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
 
यह भी पढ़ें: MP के इंजीनियर के घर पड़ा छापा, सोने-चांदी के साथ मिला 17 टन शहद
गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज
पुलिस ने अन्य दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज कर दी। इसी कड़ी में गुरुवार को एक गुप्त सूचना के बाद कौशल मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार था। अब पुलिस को तीसरे आरोपी धीरज थापा की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है। 
 
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि घटना के समय तीनों आरोपी शराब के नशे में थे। पुलिस ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया है और उसके परिजनों ने आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग की है।