logo

ट्रेंडिंग:

कुत्ते को डांटना पड़ गया भारी, मालिकों ने पड़ोसी की 'नाक' ही काट ली

नोएडा में आवारा कुत्तों के साथ में पालतू कुत्तों के मालिकों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ज़रा सी बात पर कुत्तों के मालिक अपना आपा खो दे रहे हैं।

noida dog owner cut nose

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Cedit- Freepik

नोएडा में आवारा कुत्तों के साथ में पालतू कुत्तों के मालिकों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ज़रा सी बात पर कुत्तों के मालिक अपना आपा खो दे रहे हैं। ताजा मामले में नोएडा के एक गांव में पड़ोसी के कुत्ते को डांटने पर एक शख्स पर कुछ लोगों ने हमला करके उसकी नाक काट दी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हमलावरों में कुत्ते का मालिक भी शामिल है।

 

पुलिस के मुताबिक, यह घटना आठ जुलाई को नोएडा के नट की मड़ैया गांव की है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित शख्स की पहचान देवेंद्र के रूप में हुई है। पीड़ित देवेंद्र अपने घर पर था, वह किसी काम से अपने घर से जैसे ही बाहर निकला उसपर पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया। इसपर देवेंद्र ने पड़ोसी के कुत्ते को भौंकने पर डांटा दिया।

 

यह भी पढ़ें: हिंदू देवता के नाम पर बेचता था बिरयानी, ढाबा मालिक से लगवा दी उठक-बैठक

पिता ने बताई पूरी कहानी

पीड़ित देवेंद्र के पिता सुखबीर सिंह ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। सुखबीर सिंह ने अपनी एफआईआर में कहा, 'देवेंद्र ने पहले पालतू कुत्ते को डांटा। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले सतीश, उसका भाई अमित और उसका बेटा तुषार अपने घर से निकलकर बाहर आए और देवेंद्र और उसकी पत्नी मुन्नी देवी की पिटाई करने लगे।'

परिवार के साथ किया हमला

शिकायत के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। एफआईआर में कहा गया है कि सतीश, उसका भाई अमित और उसका बेटा तुषार ने मिलकर देवेंद्र पर किसी धारदार चीज से हमला किया और उसकी नाक काट दी, जिसके बाद वे मौके से भाग गए।

 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मिला 4 सींग वाला भेड़, नंदा देवी यात्रा से है खास संबंध

दो लोग गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि देवेंद्र की नाक में टांके लगे हैं और वह अलीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती है। बीटा-दो थाना प्रभारी विनोद कुमार ने गुरुवार को बताया कि कई धाराओं में- 333, 115 (2), 352 और 118 (1) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

 

Related Topic:#UP News#Noida Police

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap