logo

ट्रेंडिंग:

युवक को पीटा, थार चढ़ाने की कोशिश, अब जाकर गिरफ्तार हुए दो आरोपी

नोएडा के सेक्टर-53 में एक युवक को थार कार से कुचलने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Noida road rage thar

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Pixabay

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा के सेक्टर-53 में दो भाइयों के साथ मारपीट और उनमें से एक को थार कार से कुचलने की कोशिश के मामले में पुलिस ने एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी के दो बेटों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तब हुई जब घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। पुलिस के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-23 निवासी सुधीर अवाना के बेटे अमन अवाना और आकाश अवाना को बुधवार रात गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि सोशल मीडिया पर की गई एक टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने सुमित यादव और उसके भाई सौरभ को अपने ऑफिस बुलाया और वहां उनके साथ मारपीट की गई।

 

यह भी पढ़ें: मातम में बदला RCB का विक्ट्री परेड, जश्न के दौरान भगदड़, 11 की मौत!

वीडियो में कैप्चर हुआ भयावह दृश्य

सोमवार को हुई इस घटना के तीन वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आए। इनमें 10–15 लोग दो भाइयों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। एक वीडियो में थार कार से एक युवक को टक्कर मारने और कुचलने की कोशिश दिखाई गई है, जिससे वह उछलकर नाले में जा गिरा। एक और वीडियो में युवक पर ईंट से हमला होता नजर आ रहा है।

 

 

यह भी पढ़ें: 'हम तुम्हारी शादी करवा देंगे’ कहकर दिया भरोसा, फिर गला रेतकर ले ली जान

थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी सस्पेंड

इस घटना में दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सख्त कदम उठाते हुए सेक्टर-24 के थाना प्रभारी श्यामबाबू शुक्ला और गिझौड़ चौकी प्रभारी जगमोहन को सस्पेंड कर दिया है, क्योंकि इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने घटना को छुपाने की कोशिश की। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

 

पुलिस ने बताया कि अभी भी कुछ आरोपी फरार हैं, जिनमें गौरव चौहान और कुणाल चौहान शामिल हैं। उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। जिस थार कार का वीडियो वायरल हुआ था, उस पर ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी की नंबर प्लेट के आधार पर 68,500 रुपये का ऑनलाइन चालान किया है। गाड़ी को खतरनाक और गलत दिशा में चलाने के आरोप में यह जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा कार को जब्त भी कर लिया गया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap