मध्य प्रदेश के एक नेता का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक वीडियो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का है। दावा है कि वायरल वीडियो में दिख रहा नेता भाजपा से जुड़ा है। उधर, पूरे मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर हमला किया है। पार्टी ने कहा कि काली जुबान के बाद अब काली करतूत करने वाले भाजपा नेताओं को भी संगठन बेशर्मी से बचा रहा है? विपक्ष के आरोपों के बीच भाजपा ने नेता से अपनी दूरी बना ली है।
महिला के साथ एक्सप्रेसवे पर आपत्तिजनक हालत में जिस नेता के दिखने का दावा किया जा रहा है, उनकी पहचान मनोहरलाल धाकड़ के तौर पर बताई जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद से ही धाकड़ ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। जिनका नाम आ रहा है, वे पार्टी के पदाधिकारी नहीं है। मामले की पुष्टि करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: '75 साल हो गए, अब उल्टी गिनती शुरू', CM योगी की पाकिस्तान को चेतावनी
धाकड़ मंदसौर जिले के बनी गांव के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं। एक्सप्रेसवे पर लगे कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। वीडियो 13 मई का है। कार से उतरने के बाद वह महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखते हैं। कैमरे में कैद कार का नंबर MP-14-CC-4782 है। परिवहन विभाग के रिकॉर्ड में यह काम मनोहरलाल धाकड़ के नाम पंजीकृत है।
इन धाराओं में केस दर्ज
वायरल वीडियो का मंदसौर पुलिस ने संज्ञान लिया है। जिले एसपी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। जांच में वीडियो दिल्ली मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे और थाना भानपुरा क्षेत्र का है। इस वायरल वीडियो के संबंध में थाना भानपुरा में भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 285, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: नॉर्थ-ईस्ट में अंबानी 75 और अडानी करेंगे 50 हजार करोड़ का निवेश
कांग्रेस ने साधा निशाना
मंदसौर की घटना पर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा। पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "काली जुबान के बाद अब काली करतूत करने वाले भाजपा नेताओं को भी संगठन बेशर्मी से बचा रहा है ? मंदसौर भाजपा के नेता और जिला पंचायत सदस्य के पति का एक्सप्रेस वे पर की गई अश्लील हरकत का बेहद आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए 2 दिन हो चुके हैं और उनके जिलाध्यक्ष कह रहे सत्यता परखेंगे!