कॉलेज की एक छात्रा ने अपने विभागाध्यक्ष (हेड ऑफ डिपार्टमेंट) द्वारा कथित तौर पर बार-बार यौन उत्पीड़न किए जाने और धमकी दिए जाने के बाद खुद को आग लगा ली। यह घटना ओडिशा के बालासोर में फकीर मोहन कॉलेज में हुई। छात्रा का शरीर करीब 95% जल गया है, और उसे बचाने की कोशिश करने वाले एक अन्य छात्र का भी शरीर भी 70% जल गया है। दोनों का इलाज भुवनेश्वर के AIIMS अस्पताल में चल रहा है।
इंटीग्रेटेड बी.एड. प्रोग्राम में पढ़ाई कर रही छात्रा ने 1 जुलाई को कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति में शिकायत दर्ज की थी। उसने अपने विभागाध्यक्ष, समीर कुमार साहू, पर यौन उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया था। सूत्रों के अनुसार, उसे सात दिनों में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।
किया था विरोध प्रदर्शन
शनिवार को छात्रा और कुछ अन्य छात्रों ने कॉलेज के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शन के दौरान, छात्रा अचानक उठी, प्रिंसिपल के कार्यालय के पास गई, अपने ऊपर पेट्रोल डाला और आग लगा ली। एक वीडियो में दिखा कि वह आग की लपटों में दौड़ रही थी। एक व्यक्ति ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी टी-शर्ट में भी आग लग गई। बाद में कुछ लोग आग बुझाने की कोशिश करते दिखे।
पुलिस ने विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है। कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप घोष और साहू को उच्च शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यबंशी सूरज ने कहा, ‘दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।’
शिकायत हुई थी दर्ज
प्रिंसिपल घोष ने बताया कि छात्रा की शिकायत दर्ज की गई थी और समिति अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही थी। उन्होंने कहा, ‘छात्रा ने मुझसे मिलकर बताया कि वह बहुत मानसिक दबाव में है। उसने साहू को बुलाने को कहा, जो मैंने किया। साहू ने आरोपों से इनकार किया, लेकिन छात्रा अपने बयान पर अड़ी रही।’ बालासोर के पुलिस अधीक्षक राज प्रसाद ने कहा, ‘शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कई टीमें सबूत इकट्ठा कर रही हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे सजा मिलेगी।’