ओडिशा सतर्कता विभाग ने शुक्रवार को एक धनकुबेर वन अधिकारी के 6 ठिकानों पर छापेमारी करके उसकी काली कमाई का पर्दाफाश किया। पिछले काफी समय से वन विभाग में तैनात डिप्टी रेंजर राम चंद्र नेपक के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायत के आधार पर ओडिशा सतर्कता विभाग ने पूरी तैयारी के साथ में डिप्टी रेंजर के 6 ठिकानों पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में कैश और सोना बरामद किया है।
छापेमारी में सतर्कता विभाग ने 1.44 करोड़ नकद रुपये, चार सोने के बिस्कुट और 10-10 ग्राम वजन के 16 सोने के सिक्के बरामद किए गए हैं। जयपुर फॉरेस्ट रेंज में तैनात राम चंद्र नेपक के ठिकानों पर छापेमारी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की कई टीमों को तैनात किया गया था। खबर लिखे जाने तक अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी जारी थी।
यह भी पढ़ें: हरियाणवी सिंगर मीता बरोदा पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान
नोट गिनने की मशीन लगाई गई
राम चंद्र नेपक के जयपुर स्थित अपार्टमेंट से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। छापेमारी के दौरान उनके घर पर नोट गिनने की मशीन लगाई गई। डिप्टी रेंजर के कार्यालय, जयपुर में उनकी पैतृक जमीन पर बने एक घर, जयपुर में उनके ससुराल वालों के घर और भुवनेश्वर में उनके भाई के फ्लैट पर भी तलाशी ली जा रही है।
एक हफ्ते में दूसरे वन अधिकारी पर छापा
ओडिशा में पिछले एक हफ्ते में दूसरे वन अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इससे पहले क्योंझर (Keonjhar) में एक डिवीजनल वन अधिकारी (DFO) नित्यानंद नायक के यहां पिछले हफ्ते छापेमारी की गई थी। छापेमारी में अधिकारियों ने डीएफओ के नाम से 115 जमीन के प्लॉट, 200 ग्राम सोना, राइफलों से भरा एक छोटा कमरा और करोड़ों रुपये की अन्य संपत्ति मिली थी।
यह भी पढ़ें: सड़ती रही गर्भवती पत्नी की लाश, वहीं खाता-पीता रहा पति, फिर भाग गया
नित्यानंद नायक के सात ठिकानों पर छापेमारी के दौरान, अधिकारियों ने 1.55 लाख रुपये की नकदी, अंगुल में एक चार मंजिला बिल्डिंग, दो कार और चार बाईक और सागौन (Teak) की कलाकृतियों का एक संग्रह भी बरामद किया। यह अबतक किसी भी सरकारी अधिकारी के पास से यह सबसे ज्यादा संपत्तियां बरामद हुई हैं।