ओडिशा में लड़कियों के प्रति हिंसक घटनाएं नहीं रूक रही हैं। शनिवार को पुरी जिले में तीन युवकों ने एक 15 साल की युवती को बीच रास्ते में रोककर आग के हवाले कर दिया। युवती को आग के हवाले करके सभी दरिंदे वहां से फरार हो गए। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में युवती को गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है।
यह घटना बालासोर जिले के एक कॉलेज की एक छात्रा के प्रोफेसर के यौन उत्पीड़न से तंग आकर आत्मदाह करने के कुछ दिन बाद हुई है। इस छात्रा ने कॉलेज के ही एक शिक्षक के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी, लेकिन पुलिस प्रशाशन ने उसकी नहीं सुनी जिसके बाद उसने खुद को आग लगा ली।
यह भी पढ़ें: चंदन हत्याकांड: कोलकाता में पकड़े गए 5 आरोपी, हत्या के बाद हुए थे फरार
आस-पास के लोगों ने बुझाई आग
समाचार एजेंसी पीटीआई ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि बयाबर गांव में तीन युवकों ने लड़की को रोक लिया और उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद युवकों ने उस पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। इसके बाद आस-पास के लोगों ने आग बुझाकर पुलिस को घटना की सूचना दी।
यह भी पढ़ें: शारदा यूनिवर्सिटी: छात्रा की खुदकुशी पर हंगामा, कैंपस में प्रदर्शन
उपमुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
ओडिशा की उपमुख्यमंत्री और महिला विकास मंत्री प्रवती परिदा ने घटना को लेकर दख जताया है। मंत्री परिदा ने एक्स पर लिखा, 'मैं यह खबर सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं कि पुरी जिले के बलंगा में कुछ बदमाशों ने सड़क पर एक 15 साल की लड़की पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी।' उन्होंने आगे कहा, 'लड़की को तुरंत एम्स भुवनेश्वर भेज दिया गया है और उसके इलाज की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इलाज का सारा खर्च सरकार उठाएगी। पुलिस प्रशासन को दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।'
बालासोर के कॉलेज में छात्रा ने किया था आत्मदाह
बता दें कि 12 जुलाई को बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज की 20 साल की छात्रा ने एक प्रोफेसर के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत पर पुलिस की निष्क्रियता की वजह से आत्मदाह कर लिया था। कॉलेज परिसर में खुद को आग लगाने वाली महिला की 14 जुलाई की रात एम्स भुवनेश्वर में मौत हो गई थी। इस घटना के सिलसिले में कॉलेज प्राचार्य के साथ आरोपी प्रोफेसर को भी गिरफ्तार किया गया है।
वहीं, घटना को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर महिला सुरक्षा को लेकर हमला किया है। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने इस हफ्ते फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा की मौत के विरोध में ओडिशा बंद का आह्वान किया था।