ओडिशा में महिलाओं को लेकर दरिंदगी बढ़ती जा रही है। ताजा मामला जगतसिंहपुर जिले से सामने आया है, जिसमें हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं। जगतसिंहपुर में 60 और 58 साल के दो भाइयों को एक 15 साल की नाबालिग लड़की के साथल एक साल तक गैंगरेप किया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की दोनों भाईयों के आश्रम में काम करती थी।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित नाबालिग गर्भवती हो गई थी। दोनों भाईयों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर हाल ही में लड़की को गर्भपात के लिए मजबूर किया, दोनों ने ऐसा नहीं करने पर उसे जिंदा दफनाने की धमकी दी थी। हालांकि, पीड़िता किसी तरह आश्रम से भागकर बच निकली और अपने परिवार को गैंगरेप के बारे में बताया, जिसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें: पकड़ा गया ओडिशा का धनकुबेर अधिकारी, 1.5 करोड़ नकद के साथ सोना बरामद
गर्भपात का दबाव डाला
दोनों भाईयों की पहचान 60 साल के भाग्यधर दास और 58 साल के पंचानन दास के रूप में हुई है। दोनों जगतसिंहपुर के कुजंग ब्लॉक में मौजूद एक आश्रम में रसोइया और पुजारी का काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि रेप पीड़िता आश्रम में आने-जाने के दौरान इन दोनों से मिली थी और दोनों ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। लेकिन जब दोनों भाईयों को पता चला कि पीड़िता गर्भवती है, तो उन्होंने लड़की पर गर्भपात का दबाव डाला।
पीड़िता ने पिता को पूरी बात बताई
पुलिस ने आगे बताया कि जब पीड़िता ने इससे मना कर दिया, तो दोनों ने उसे एक सुनसान जगह पर बुलाया जहां उन्होंने एक बड़ा गड्ढा खोद रखा था। तिर्तोल के सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDPO) चिन्मय राउत ने बताया कि आरोपियों ने गर्भपात के लिए पैसे देने और उसकी मदद करने की पेशकश की थी। उन्होंने बताया, 'वे उसे फुसलाकर एक ऐसी जगह ले गए जहां उन्होंने एक गड्ढा खोदा था और धमकी दी कि अगर उसने गर्भपात कराने से मना किया तो उसे जिंदा दफना देंगे। पीड़िता किसी तरह बच निकली और अपने पिता को पूरी बात बताई।'
यह भी पढ़ें: बिहार में 55 अपराधियों की संपत्ति जब्त करेगी ED, भेजा गया प्रस्ताव
एसडीपीओ चिन्मय राउत ने बताया, 'इसके बाद जिला मुख्यालय अस्पताल में पाड़िता की मेडिकल जांच करवाई गई। पीड़िता के पिता की शिकायत पर कुजंग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।'
तीसरे संदिग्ध की तलाश जारी है।
पुलिस दोनों भाईयों की मदद करने वाले तीसरे संदिग्ध की तलाश कर रही है। एफआईआर में, पीड़ित लड़की के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने शुरुआत में एक स्थानीय पंचायत पदाधिकारी को मामले की सूचना दी थी। पिता ने बताया कि पंचायत पदाधिकारी ने उन्हें घटना को दबाने के लिए पैसे की पेशकश की और पुलिस को सूचना देने पर धमकी भी दी।
ओडिशा के बालासोर जिले में एफएम कॉलेज की छात्रा के आत्मदाह कर लिया था, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि छात्रा के कॉलेज के विभागाध्यक्ष (HoD) ने उसे धमकाया कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो फेल कर दिया जाएगा। विभागाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि उसने पीड़िता को इस हद तक उकसाया कि उसने आत्महत्या कर ली।
लड़कियों के साथ अपराध की बढ़ीं घटनाएं
बता दें कि पिछले दिनों बालासोर जिले में, पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कथित तौर पर एक 20 वर्षीय महिला की हत्या का प्रयास किया था, जब वह एक तालाब में नहाने गई थी और उसके साथ बलात्कार करने में विफल रही। गुरुवार को जब महिला गाँव के तालाब में गई थी, तब चारों ने कथित तौर पर उसका पीछा किया और उसके साथ मारपीट की।
इस बीच ओडिशा के पुरी जिले में तीन युवकों ने एक 15 साल की युवती को बीच रास्ते में रोककर आग के हवाले कर दिया था। युवती को आग के हवाले करके सभी दरिंदे वहां से फरार हो गए थे। बाद में सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में युवती को गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज किया गया।