रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व प्रवचनकर्ता आसाराम को एक और झटका लगाने जा रहा है। गुजरात की राज्य सरकार आसाराम की अहमदाबाद स्थित हजारों करोड़ का आश्रम को अपने कब्जे में लेने जा रहा है। दरअसल, साल 2036 में भारत ओलंपिक की मेजबानी करने जा रहा है। इसके लिए भारत अभी से खेलों के महाकुंभ की तैयारियों में जी जान से जुट गया है।
गुजरात सरकार ओलंपिक में सुविधाओं के निर्माण के लिए मास्टर प्लान तैयार कर रहा है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के मोटेरा में रेप के दोषी आसाराम के आश्रम समेत तीन आश्रमों की जमीन को सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव, ओलंपिक विलेज और अन्य खेल सुविधाओं के सरकार अने कब्जे में लेगी। ओलंपिक के लिए यह स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास लगभग 650 एकड़ में बनाई जाएगी।
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
सूत्रों के मुताबिक तीन आश्रमों- संत श्री आसाराम आश्रम, भारतीय सेवा समाज और सदाशिव प्रज्ञा मंडल को अधिग्रहित करने की संभावना है। बताया गया है कि इस जमीनों को अधिग्रहित करने और तीनों ट्रस्टों को वैकल्पिक जमीन देने की प्रक्रिया चल रही है। अहमदाबाद नगर निगम के कमिश्नर, अहमदाबाद के डीएम और AUDA के सीईओ सहित तीन सदस्यों वाली समिति ने मास्टर प्लान के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: 'बिहार का पानी ले जाएंगे', कहने वाले कन्हैया की चिंता कितनी वाजिब है?
कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी
संत श्री आसाराम आश्रम, भारतीय सेवा समाज और सदाशिव प्रज्ञा मंडल के मामले में डीएम कार्यालय कानून के मुताबिक बाकी की बची हुई कार्रवाई पूरी करेगा। स्टेडियम के पास शिवनगर और वंजारा वास जैसे आवासीय इलाकों को भी मास्टर प्लान में शामिल किया गया है। 20 फरवरी, 2025 को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई वाली एक समिति ने फैसला किया कि अहमदाबाद नगर निगम में रहने वालों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए अहमदाबाद डीएम को जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया का काम सौंपा गया है।
मास्टर प्लान तैयार कर रही है एजेंसी
अंतरराष्ट्रीय कंसलटेंसी एजेंसी पॉपुलस सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव और ओलंपिक विलेज के लिए मास्टर प्लान तैयार कर रही है। एजेंसी ने मास्टर प्लान के लिए जमीन का चयन कर लिया है और शुरुआती रिपोर्ट तैयार है। इस योजना में भाट, मोटेरा, कोटेश्वर और सुघड़ में 600 एकड़ और साबरमती रिवरफ्रंट पर 50 एकड़ यानी कुल 650 एकड़ जमीन शामिल है। मास्टर प्लान में कराई पुलिस अकादमी की जमीन पर भी विचार किया गया है।
इसके अलावा सलाहकार एजेंसी ने साबरमती रिवरफ्रंट के फेज 2 की जमीन को भी योजना में शामिल कर लिया है। एन्क्लेव नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आसपास 280 एकड़ और रिवरफ्रंट पर 50 एकड़ में बनाई जाएगी।