राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक महिला को उसके गहनों के लिए किसी ने मार डाला। रविवार सुबह महिला का गला कटा हुआ और पैर से एड़ी तक की लाश क्षत विक्षत अवस्था में मिली। लाश की हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि उसके कटे हुए पैर पास के ही एक तालाब में पाए गए।
हत्या की वजह उसके गहने बताए जा रहे हैं जो उसने अपने पैरों में पहने हुए थे। पुलिस के मुताबिक, 50 साल की महिला अपने पैरों में दो किलो की चांदी की पायलें (कड़े) पहने हुई थी। यही पायलें लूटने के लिए आरोपी ने उसकी बेरहमी से हत्या की और फिर भाग गया।
क्या था मामला?
महिला का नाम उर्मिला मीणा था। रविवार की सुबह वह लकड़ी काटने के लिए खेत में गई थी। जब वह 11 बजे तक घर नहीं लौटी, तो परिवार वालों ने उसकी खोज शुरू की। जब उन्हें उसकी लाश खेत में मिली, तो उन्होंने बामनवास थाना पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ेंः 'सॉरी भैया, प्लीज', बैट से पीटा, गाड़ी तोड़ी, लोग देखते रहे, FIR दर्ज
लोगों में है गुस्सा
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे गांव में लोगों गुस्सा फैल गया। गांववालों ने महिला की लाश को सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया। सभी ने मिलकर मांग की कि 24 घंटे के अंदर हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस ने गांववालों और परिवार वालों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे।
पुलिस के साथ भी टकराव
पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के लिए उनेक पास कम से कम तीन दिन का समय चाहिए, लेकिन गांववाले इस बात पर अड़े हैं कि 24 घंटे में गिरफ्तारी होनी चाहिए, वरना वे रास्ता खाली नहीं करेंगे।
गांववालों ने साफ कहा है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक वे सड़क से हटेंगे नहीं।