logo

ट्रेंडिंग:

'बंगाल में घुसपैठ को बढ़ावा दे रही TMC', PM मोदी ने क्या वजह बताई?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बंगाल की अपनी रैली में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर जोरदार हमला किया। पीएम ने टीएमसी पर राज्य में घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

narendra modi

बंगाल में पीएम नरेंद्र मोदी। Photo Credit- PTI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने तीन मेट्रो लाइनों सहित 5,200 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर जोरदार हमला किया। पीएम ने टीएमसी पर राज्य में घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

 

उन्होंने हमला करते हुए हुए टीएमसी उस पर अपनी 'सत्ता की भूख' मिटाने के लिए घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उत्तर 24 परगना के दमदम इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए, मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत केंद्र सरकार ने घुसपैठियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है, जो 'पश्चिम बंगाल की जनसांख्यिकी बदल रहे हैं।'

 

यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस नहीं चला रही ऑपरेशन लंगड़ा, ADG बोले- 64 अपराधी गिरफ्तार

सत्ता की भूख में घुसपैठ को बढ़ावा

उन्होंने आरोप लगाया, 'यह देश अब घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं कर सकता। हम उन्हें भारत में नहीं रहने देंगे, इसीलिए हमारी सरकार ने घुसपैठियों के खिलाफ इतना बड़ा अभियान चलाया है। मुझे आश्चर्य है कि तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस समेत कुछ राजनीतिक दल तुष्टिकरण की राजनीति के आगे झुक गए हैं। सत्ता की भूख में ये दल घुसपैठ को बढ़ावा दे रहे हैं।

तृणमूल सरकार को जाने को क्यों कहा?

प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह सुनिश्चित करने के लिए कि घुसपैठिए बंगाल और देश छोड़कर चले जाएं, तृणमूल कांग्रेस सरकार को जाना होगा। केवल आपका वोट ही यह सुनिश्चित कर सकता है कि इन घुसपैठियों को देश से बाहर खदेड़ा जाए।'

 

यह भी पढ़ें: बिहार में शह-मात की लड़ाई, 2020 में नौ सीटों पर हुई थी कांटे की टक्कर

अर्थव्यवस्था पर दबाव डाल रहे घुसपैठिए

सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल को विशेष रूप से असुरक्षित बताते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठिए 'अर्थव्यवस्था पर दबाव डाल रहे हैं और हमारी माताओं और बहनों पर अत्याचार कर रहे हैं।' प्रधानमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस पर बंगाल में विकास में बाधा डालने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के पास राज्य के विकास के लिए एक ठोस खाका है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap