logo

ट्रेंडिंग:

मुंबई में पकड़े गए 201 अवैध बांग्लादेशी, 20 भेजे गए अपने देश

महाराष्ट्र की देंवेद्र फडणवीस सरकार ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

Bangladeshi citizens

देवेंद्र फडणवीस। फाइल फोटो

अमेरिका ने 5 फरवरी को 104 अप्रवासी भारतीयों को डिपोर्ट कर दिया। इन भारतीयों पर अवैध तरीके से अमेरिका में रहने का आरोप था। अप्रवासी भारतीयों को अमेरिका से भारत वापस भेजे जाने के बाद देश की सियायत गर्म हो गई है। इस बीच भारत में रह रहे अवैध लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई करने की मांगे उठने लगी हैं।

 

इसी कड़ी में महाराष्ट्र की देंवेद्र फडणवीस सरकार ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने बताया है कि इस साल मुंबई में अवैध रूप से रह रहे कुल 201 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। इन बांग्लादेशियों के खिलाफ 131 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 

 

यह भी पढ़ें:  क्या वाकई हथकड़ी-बेड़ियां लगाकर डिपोर्ट करना अमेरिका की नीति है? समझिए

 

20 लोगों को वापस बांग्लादेश भेजा गया

 

मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 201 बांग्लादेशी नागरिकों में से 20 को वापस उनके देश भेजा जा चुका है। साथ ही इनमें से करीब 5 से 7 लोगों के दस्तावेज पुलिस को असली लगे, इसलिए उन्हें सीधे बांग्लादेश भेज दिया गया

 

केंद्र सरकार ने दिया है निर्देश

 

केंद्र सरकार ने पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर राज्य में रह रहे अवैध लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा था। बता दें कि बुधवार को अमेरिकी सेना के C-17 ग्लोबमास्टर विमान से 104 भारतीयों को अमृतसर एयरपोर्ट लाया गया था। इनपर अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने का आरोप है। 

 

अमेरिका से लौटे इन भारतीयों का दावा है कि हथकड़ी और बेड़ियां बांधकर इन्हें लाया गया और अमृतसर एयरपोर्ट पर खोला गया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap