मनीष सिसोदिया के बयान पर पंजाब में सियासी बखेड़ा, उठी कार्रवाई की मांग
राज्य
• CHANDIGARH 16 Aug 2025, (अपडेटेड 16 Aug 2025, 11:02 PM IST)
आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब प्रभारी और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के वायरल वीडियो को लेकर राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है।

मनीष सिसोदिया। Photo Credit (@msisodia)
आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब प्रभारी और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के वायरल वीडियो को लेकर राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। वायरल वीडियो में आप के वरिष्ठ नेता सिसोदिया यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि 2027 के विधानसभा चुनावों में पार्टी साम, दाम, दंड, जो कुछ भी करना होगा करेगी। अपने इस बयान को लेकर मनीष सिसोदिया पंजाब में विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने उनके इस बयान को संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की है।
बीजेपी पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस मामले में सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विपक्षी दलों ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री पर 'किसी भी तरह' चुनाव जीतने की वकालत करने और 'अलोकतांत्रिक तरीकों को बढ़ावा देने' का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: '1947 में मिली कटी-फटी आजादी', कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान
13 अगस्त को दिया बयान
विपक्षी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो क्लिप भी पोस्ट किया, जिसमें 13 अगस्त को आप की महिला इकाई के नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सिसोदिया को यह कहते हुए सुना गया है कि '2027 के चुनाव जीतने के लिए साम, दाम, दंड, भेद, सच, झूठ, सवाल, जवाब, लड़ाई, झगड़ा, जो करना पड़ेगा, करेंगे। तैयार हैं?' पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
Aam Aadmi Party leader & Liquor scam accused Manish Sisodia says they will use every trick in the book साम, दाम, दंड, भेद, सच, झूठ to win the 2027 Punjab Assembly elections.
— Aditya Goswami (@AdityaGoswami_) August 15, 2025
This clearly tells why Aam Aadmi Party is silent on the #VoteChori by Election Commission and BJP. pic.twitter.com/dI1xFkdmis
सुनील जाखड़ ने आयोग को लिखा पत्र
सुनील जाखड़ ने शनिवार को चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया कि वीडियो में आप नेता किसी भी तरह चुनाव जीतने की वकालत कर रहे हैं, जिससे अलोकतांत्रिक तरीकों को बढ़ावा मिल रहा है और कानून का उल्लंघन हो रहा है। जाखड़ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले, सिसोदिया ने एक भाषण दिया जिसमें उन्होंने 2027 पंजाब चुनाव जीतने के लिए 'साम, दाम, दंड, भेद ...' का इस्तेमाल करने का उल्लेख किया। बीजेपी नेता ने कहा, 'ये बयान पंजाब की शांति, विकास और समृद्धि के लिए खतरा हैं। ये भ्रष्ट आचरण में लिप्त होने, मतदाताओं को धमकाने, शत्रुता भड़काने और सार्वजनिक शांति भंग करने की आप की स्पष्ट मंशा का सबूत हैं।'
यह भी पढ़ें: मुंबई में रनवे से टकराई इंडिगो विमान की पूंछ, बाल-बाल बचे यात्री
जांच शुरू करने की अपील
जाखड़ ने कहा, 'ये कृत्य जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत गंभीर अपराध, (भारतीय न्याय संहिता की) धारा 123(1) के तहत रिश्वतखोरी, धारा 123(2) के तहत अनुचित प्रभाव डालने और धारा 123(3ए) के तहत दुश्मनी को बढ़ावा देने वाला है।' उन्होंने पत्र में कहा कि इस तरह के व्यवहार को 'भ्रष्ट आचरण' माना जाता है और इसके लिए उन्हें चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। बीजेपी नेता ने चुनाव आयोग से मामले का तत्काल संज्ञान लेने, त्वरित जांच शुरू करने की अपील की।
ਆਪ ਆਗੂ ਮਨੀਸ਼ ਸਿਸੋਦੀਆ ਦੀ ਕਿਸੇ ਵੀ ਜਾਇਜ ਨਾਜਾਇਜ਼ ਤਰੀਕੇ ਨਾਲ 2027 ਦੀ ਚੋਣ ਜਿੱਤਣ ਸਬੰਧੀ ਵੀਡੀਓ ਵਾਇਰਲ ਹੋਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਅਸੀਂ ਇਹ ਚਿੱਠੀ ਚੋਣ ਕਮਿਸ਼ਨ ਨੂੰ ਲਿਖੀ ਹੈ ਤਾਂ ਕਿ ਚੋਣ ਪ੍ਰਕਿਰਿਆ ਨੂੰ ਪਲੀਤ ਕਰਨ ਦੀਆਂ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀਆਂ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ਾਂ ਨੂੰ ਰੋਕਿਆ ਜਾ ਸਕੇ। ਜੋ ਲੋਕ ਸ਼ਰੇਆਮ ਕੋਈ ਵੀ ਤਰੀਕਾ ਵਰਤਣ ਦੀ ਗੱਲ ਕਰ ਰਹੇ ਹਨ ਉਹ… pic.twitter.com/UYyDCgYvsG
— Sunil Jakhar (@sunilkjakhar) August 16, 2025
अकाली दल और कांग्रेस भी हमलावर
वहीं, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी चुनाव आयोग से सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की। बादल ने कहा कि सिसोदिया का बयान आप कार्यकर्ताओं को '2027 के विधानसभा चुनाव जीतने के लिए झूठ, झूठे वादे, मतदाताओं को प्रलोभन देने और यहां तक कि हिंसा' करने के लिए प्रोत्साहित करती है।
बादल ने कहा, 'चुनाव आयोग से अनुरोध है कि वह सिसोदिया के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दे, क्योंकि AAP नीत सरकार द्वारा कोई कार्रवाई करने की संभावना नहीं है। जब सिसोदिया ने भड़काऊ टिप्पणी की, तब मुख्यमंत्री भगवंत मान भी श्रोताओं में शामिल थे।'
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी सिसोदिया पर निशाना साधा। बाजवा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'जब सिसोसिया खुले तौर पर घोषणा करते हैं कि वे 2027 का चुनाव किसी भी कीमत पर जीतने के लिए 'साम, दाम, दंड, भेद, सच, झूठ और यहां तक कि हिंसा' का इस्तेमाल करेंगे, तो यह कोई रणनीति नहीं- यह लोकतंत्र को नष्ट करने के इरादे की स्वीकारोक्ति है।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap