बिश्नोई महासभा विवाद राजस्थान से हरियाणा तक पहुंच चुका है। इस बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री हुई है। लॉरेंस बिश्नोई नाम से फेसबुक पर की कई पोस्ट में देवेंद्र बुढ़िया का समर्थन किया गया है। वहीं एक नेता का खुलकर विरोध किया गया है। पोस्ट में इस नेता को तानाशाह बताया गया है। उस पर देवेंद्र बुढ़िया को घर बुलाकर अपमान करने का आरोप भी लगाया गया है। उसने तानाशाही से महासभा चलाने वाले शख्स को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में किसी नेता का नाम नहीं लिखा है। मगर माना जा रहा है कि यह पोस्ट हरियाणा के एक दिग्गज भाजपा नेता से जुड़ी है।
लॉरेंश बिश्नोई के नाम पर सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'पिछले कुछ दिनों से देश-विदेश की सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है। बिश्नोई महासभा समाज हित में काम करती है, उसका चुनाव सर्व समाज के हिसाब से होना चाहिए। चुनाव एक व्यक्ति ने अपने चंगुल में इस तरीके से फंसा रखा था कि वह जो बोलता था, वही होता था और वह एक तानाशाह के रूप में महासभा को चलाता था।'
यह भी पढ़ें: खत्म हो रहे BJP अध्यक्ष चुनाव के रोड़े, कई राज्यों में हो गया फैसला
पूरा समाज चुनेगा अध्यक्ष
पोस्ट में आगे लिखा, 'इस तानाशाह की तानाशाही के खिलाफ हमारे राष्ट्रीय (अध्यक्ष) देवेंद्र बुढ़िया ने निर्णय लिया कि समाज का चुनाव समाज के मौलिक अधिकारों से ही होना चाहिए। पूरा समाज जिसको मिलकर अध्यक्ष पद के रूप में चाहेगा, वह ही महासभा का अध्यक्ष चुना जाएगा।'

'तानाशाह ने घर बुलाकर बदतमीजी की'
पोस्ट में देवेंद्र बुढ़िया का समर्थन किया गया है। इसमें लिखा, मैं लॉरेंस बिश्रोई समाज का एक अंग होने के नाते में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय का समर्थन करता हूं, क्योंकि इस तानाशाह ने हमारे अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया को अपने घर पर बुलाकर उनसे बदतमीजी की थी। उन पर दबाव बनाया था कि मैं जैसा कहूं, वैसा कर। मगर जो सर्व समाज देश हित के लिए अपने प्राण न्योछावर करता आया है, उस समाज के असली देशभक्त जिन्होंने उसके खिलाफ आवाज उठाई है, उनका हम तहे दिल से सम्मान करते हैं।
यह भी पढ़ें: 'हमारी सरकार बनी तो RSS पर लगाएंगे बैन', प्रियांक खड़गे ने किया ऐलान
'अंजाम भुगतने को तैयार रहे'
सोशल मीडिया पोस्ट में आगे धमकी भी दी गई, लेकिन किसी का नाम नहीं लिखा। इसमें कहा गया, समाज हित में कभी भी ऐसे तानाशाह को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जाना पड़ा तो मैं और मेरे से जुड़े सभी भाई ऐसी घटना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए खड़े रहेंगे। समाज में रहकर समाज हित में कार्य को न करके समाज के साथ, जो तानाशाही करेगा, वह चाहे कोई भी हो अंजाम भुगतने को तैयार रहे।