सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल है। वह रेगिस्तानी इलाके में खड़ा है। उसके साथ एक ऊंट भी है। दूर-दूर तक सिर्फ वीरानगी छाई है। आसपास और कोई नहीं है। वीडियो में युवक रो रहा है। उसके सिर पर अरब देशों की पारंपरिक पगड़ी है। वायरल वीडियो में युवक कहता है कि हमारा घर इलाहाबाद में है। उसके गांव का नाम शेखपुरवा, थाना सराय ममरेज और तहसील हंड़िया हैं।
पीड़ित युवक आगे कहता है, 'मैं सऊदी में आकर फंस गया हूं। कफील ने पासपोर्ट ले लिया है। मैंने जब घर जाने को बोला तो कफील मारने की धमकी दे रहा है। वह कहता है कि यह वीडियो को इतना शेयर कीजिए कि आपके सपोर्ट से हम इंडिया आ सकूं। हिंदू हो या मुस्लिम सभी लोग हेल्प कर दो, नहीं तो मैं मर जाऊंगा। मुझे मेरे मां के पास जाना है।'
युवक यह भी दिखाता है कि रेगिस्तान में दूर-दूर तक उसके अलावा कोई नहीं है। अंत में उसने कहा कि यह वीडियो इतना शेयर कीजिए कि प्रधानमंत्री तक पहुंच जाए।
यह भी पढ़ें: आंखों की रोशनी गई तब जागा प्रशासन, कार्बाइड गन पर बवाल की पूरी कहानी
जानकारी जुटाने में जुटा भारतीय दूतावास
दिल्ली की रहने वालीं वकील कल्पना श्रीवास्तव ने युवक का वीडियो एक्स पर साझा किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करके उन्होंने लिखा, 'विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर जी, कृपया तत्काल संज्ञान लें। प्रयागराज हंडिया प्रतापपुर निवासी एक व्यक्ति सऊदी अरब में फंसा है। इस बीच सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास ने भी वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
प्रयागराज के अधिकारियों से मांगी गई मदद
दूतावास ने एक्स पर लिखा, 'दूतावास उस व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास कर रहा है। आगे कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती, क्योंकि सऊदी अरब में उसके रहने की जगह, फोन नंबर या नियोक्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।' दूतावास ने वकील कल्पना श्रीवास्तव से भी जानकारी देने की अपील की। इसके बाद भारतीय दूतावास ने यूपी के अधिकारियों से भी संपर्क किया।
यह भी पढ़ें: एक साथ दो जगह नौकरी करके कमाए 40 लाख, अब हो सकती है 15 साल की जेल
दूतावास ने अपनी पोस्ट में लिखा कि चूंकि उस व्यक्ति का कहना है कि वह प्रयागराज जिले का है, इसलिए प्रयागराज के डीएम और एसपी उसके परिवार से भी संपर्क कर सकते हैं। उन्हें cw.riyadh@mea.gov.in पर हमें जानकारी भेजने की सलाह दे सकते हैं।