उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में एक के बाद एक घटनाएं हो रही जिससे चिंता बढ़ती जा रही है। अब महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग के सेक्टर 18 में शुक्रवार सुबह को आग लग गई। मौके पर कई दमकल गाड़ियां मौजूद हैं और बचाव अभियान जारी है। राहत की बात यह है कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
खाक चौक थाने के इंस्पेक्टर योगेश चतुर्वेदी ने बताया, 'ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक कैंप में आग लग गई। हालांकि, दमकल कर्मियों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है।' उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और अभियान की निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए और 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में आग लगने की यह दूसरी घटना है।
आसमान में छाए काले बादल
मेला क्षेत्र में काले धुएं के घने बादल छा गए और आस-पास के अखाड़ों में दहशत फैल गई। पिछले महीने भी इसी तरह की घटना हुई थी, जब महाकुंभ मेले में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई थी। इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। वहीं, सेक्टर 19 में 18 टेंट जलकर खाक हो गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि 15 दमकल गाड़ियों ने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। प्रयागराज आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को भविष्य में ऐसी किसी भी घटना से बचने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए थे।