पटना: ICU में घुसकर कैदी चंदन मिश्रा को मारी गोली, वहीं हो गई मौत
राज्य
• PATNA 17 Jul 2025, (अपडेटेड 19 Jul 2025, 7:04 AM IST)
पटना के पारस अस्पताल में इलाज कराने गए कैदी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने ICU में घुसकर उसे गोली मारी।

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)
बिहार की राजधानी पटना के एक अस्पताल के ICU में घुसकर कैदी चंदन मिश्रा की हत्या कर दी गई। कुछ हमलावरों ने अस्पताल में घुसकर उसे गोली मार दी। हत्या के मामले में जेल में बंद चंदन मिश्रा इलाज के लिए पैरोल पर बाहर आया था। पुलिस ने बताया कि उसकी मौत हो गई है।
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि चंदन मिश्रा को इलाज के लिए पैरोल पर रिहा किया गया था। इलाज के लिए उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने घुसकर उसे गोली मारी है।
चंदन मिश्रा क्रिमिनल बैकग्राउंड वाला था। पुलिस के मुताबिक, उस पर हत्या के दर्जनों मुकदमे चल रहे हैं। हत्या के एक मामले में उसे उम्रकैद की सजा हुई थी। पुलिस का मानना है कि गैंगवार के चलते चंदन को गोली मारी गई होगी।
पुलिस ने क्या बताया?
आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि चंदन मिश्रा बक्सर जिला का अपराधी है। वह इलाज के लिए पैरोल पर बाहर आया था। विरोधी गैंग के लोगों ने उसे गोली मारी है।
VIDEO | Patna: Man on parole shot inside Paras Hospital.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 17, 2025
IG Jitendra Rana says, “Chandan Mishra is the notorious criminal from Buxar district. He was on parole for medical reasons. This shooting is done by a rival gang. He has been shot many times. He is undergoing treatment…… pic.twitter.com/GFkFyeVgpE
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया, 'बक्सर के रहने वाले चंदन मिश्रा पर हत्या के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। उसे बक्सर से भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया था। इलाज के लिए चंदन पैरोल पर बाहर आया था और पारस अस्पताल में भर्ती हुआ था।'
VIDEO | Patna: Man on parole shot inside Paras Hospital.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 17, 2025
Patna SSP Kartikeya K Sharma says, “A notorious criminal Chandan Mishra of Buxar district who has dozens of murder cases registered against him… He was transferred form Buxar to Bhagalpur jail. Due to health reasons, he… pic.twitter.com/08BhjmDZRL
उन्होंने बताया कि 'हो सकता है कि विरोधी गैंग के लोगों ने हमला किया होगा। बक्सर पुलिस की मदद से हम अपराधियों की पहचान कर रहे हैं।' उन्होंने बताया कि चंदन शेरू गैंग का इसमें हाथ हो सकता है। पुलिस ने यह भी बताया कि उनके पास हमलावरों की तस्वीर है।
यह भी पढ़ें-- कभी जंगलराज, कभी गुंडाराज, लालू से नीतीश तक, बिहार की अपराध कथा
तेजस्वी बोले- बिहार में कोई सेफ नहीं?
अस्पताल में घुसकर गोली मारने का मामला सामने आने के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इसे लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'सरकारी अपराधियों ने ICU में घुसकर मरीज को गोली मार दी। क्या बिहार में कहीं कोई सुरक्षित है? 2005 से पहले ऐसा हुआ है?'
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'बिहार में गुंडाराज कायम हो गया है। अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं है। सत्ता संरक्षित अपराध है। अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। बिहार की सरकार चुप है। बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है। बिहार में कानून व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है।'
इस बीच निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पारस अस्पताल पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा, 'अब कुछ बाकी है बिहार में? 200 मीटर पर हेडक्वार्टर। बगल में थाना है। कैदी के पास 12 राइफलमैन। अब कुछ बच गया है? अब सिर्फ नेताओं की नेतागिरी बच गई है।'
VIDEO | Patna, Bihar: Independent MP Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) visits Paras Hospital where a prisoner out on parole was shot earlier today. He says, "Is anything left now? Neither nurse nor doctors are safe. Criminals are being decided on the basis of caste, fake encounters… pic.twitter.com/W0rfMddGxN
— Press Trust of India (@PTI_News) July 17, 2025
उन्होंने कहा कि यह बिहार के 13 करोड़ लोगों पर हमला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'माफिया को पालते हो और माफिया राज खत्म करने की बात करते हो। नीतीश कुमार सरकार चला नहीं रहे हैं। नीतीश कुमार तो लगभग सो चुके हैं। अब यह सरकार बीजेपी चला रही है।' उन्होंने कहा कि उन्हें गवर्नर ने बुलाया है और वहां जाकर उनसे राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेंगे।
वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जांच की जाएगी और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधी को कड़ी सजा दी जाएगी।'
इस बीच पारस अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तस्वीर है और उनकी पहचान की जा रही है। घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पारस अस्पताल पहुंच गई है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap