सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) के उद्घाटन के बाद लोग नोएडा से दिल्ली के IGI एयरपोर्ट तक महज 20 मिनट में पहुंच सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 अगस्त को द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II पहले चरण के दिल्ली खंड का उद्घाटन किया था। इसके बनने के बाद से ही सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए जाने लगे थे।
हालांकि, फैक्ट चेक में इस दावे को भ्रामक पाया गया है। इस दावे को लेकर समाचार एजेंसी पीटीआई ने फैक्ट चेक किया है। दरअसल, द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II का पहला चरण नोएडा से दिल्ली के IGI हवाई एयरपोर्ट को सीधे नहीं जोड़ती हैं। जब यह दोनों हाइवे प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे तब भी यह नोएडा को दिल्ली एयरपोर्ट से नहीं जोड़ेगा। इसको देखते हुए सोशल मीडिया पर जो IGI एयरपोर्ट तक 20 मिनट का दावा किया जा रहा है, वह सच्चाई से कोसों दूर है।
यह भी पढ़ें: पंजाब: पेड़ ने बचा लिया, वरना बहकर पाकिस्तान पहुंच जाते 4 भारतीय
दावे में क्या है?
सोशल मीडिया यूजर्स ने इसकी वास्तविकता को जाने बगैर ही इस झूठे दावे को शेयर करना शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर @IndianTechGuide नाम के एक यूजर ने 16 अगस्त को एक पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया। पोस्ट में कहा गया, 'नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट तक 20 मिनट में! द्वारका एक्सप्रेसवे, UER-II दिल्ली खंड कल से खुलेगा।'

इस पोस्ट को 738.8 हजार बार देखा गया है। यहां पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक दिया गया है, और नीचे इसका स्क्रीनशॉट दिया गया है।
कहां छपी खबरें?
यह कीवर्ड सर्च करने के बाद सामने आया कि कई मीडिया संस्थानों ने भी इसी शीर्षक के साथ इस जानकारी को लेकर खबर छापी है। जिसकी हेडिंग थी 'नोएडा से IGI एयरपोर्ट का सफर अब सिर्फ 20 मिनट में, इस दिन उद्घाटन'। इसके अलावा इससे मिलती-जुलती कई खबरें पाई गई हैं, जिसमें यह गलत दावा किया गया है।
यह भी पढ़ें: संभल में 15% बची हिंदुओं की आबादी, जांच आयोग की रिपोर्ट में खुलासा
आउटलुक ट्रैवलर, ज़ी न्यूज़ और जागरण जोश जैसे मीडिया संस्थानों ने ऐसी खबरें चलाईं जिनमें कहा गया था कि नोएडा के यात्री अब 20 मिनट में दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। हालांकि, इन खबरों में प्रधानमंत्री मोदी का सीधा हवाला नहीं दिया गया है।
द्वारका एक्सप्रेसवे: शिव मूर्ति (दिल्ली एयरपोर्ट के पास) को खेड़की दौला टोल प्लाजा (गुरुग्राम) से जोड़ता है। यह दिल्ली-गुरुग्राम के लोगों के लिए मददगार है।
अर्बन एक्सटेंशन रोड-II: दिल्ली के पश्चिमी और उत्तरी छोर पर सेमी-रिंग रोड परियोजना है। पहला चरण NH-1 (उत्तरी दिल्ली की ओर, बवाना के पास) को द्वारका सेक्टर 24 से जोड़ता है। पूरा होने पर, यह NH-1, NH-10, NH-8 और NH-2 को जोड़ेगा, जिससे सोनीपत, रोहिणी, मुंडका, नजफगढ़, द्वारका, आईजीआई और गुरुग्राम के बीच आवाजाही आसान हो जाएगी।