logo

ट्रेंडिंग:

13 पुलिस टीमें, 1 लाख का इनाम: पुणे रेप केस में क्या क्या हुआ?

पुणे पुलिस ने बताया है कि आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे घटना के बाद से फरार है। उसको गिरफ्तार करने के लिए 13 टीमें एक्टिव हैं।

Pune molestation case

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit- PTI

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस (स्वर्गेट बस स्टैड) में 26 साल की महिला के साथ बलात्कार की घटना ने पूरे महाराष्ट्र को हिलाकर रख दिया है। स्वर्गेट MSRTC के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है। घटनास्थल से पुलिस स्टेशन की दूरी मात्र 100 मीटर है।

 

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता पुणे के एक अस्पताल में काउंसलर के तौर पर काम करती है। वह सतारा जिले की रहने वाली है, जो अपने गृहनगर फलटन जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी थी। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे ने खुद को बस कंडक्टर बताकर पीड़िता के पास जाकर उसके गंतव्य के बारे में पूछा। जब

 

यह भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण! राजस्थान के बवाल की पूरी कहानी

 

महिला को गुमराह करके बस में चढ़ाया

 

वह जान गया कि महिला सतारा के फलटन जा रही है, तो उसने महिला को गुमराह करके कहा कि बस कहीं और खड़ी। आरोपी ने पीड़िता को कथित फलटन जाने वाली बस में चढ़ाने में मदद करने की पेशकश की। आरोपी पीड़िता को MSRTC की एक लग्जरी बस में ले गया और वहां इस जघन्य घटना को अंजाम दिया। ऐसे में आइए जानते हैं कि पुणे बस में हुए बलात्कार केस में अबतक क्या-क्या हुआ... 

  • पुणे पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे घटना के बाद से फरार है। उसे पकड़ने के लिए 13 टीमें बनाई गई हैं। पुणे पुलिस ने दत्तात्रेय के बारे में सबूत देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है।
  • पुणे के जोन-2 के डीसीपी स्मार्टाना पाटिल ने बताया घटना के समय आरोपी ने नकाब पहना हुआ था और उसका चेहरा आसानी से पहचाना नहीं जा सकता था। लेकिन हमारी टीम ने आरोपी को पहचानने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। हमारे पास उसके खिलाफ अन्य सबूत भी हैं, जिससे हम उसे पकड़ने में कामयाब होंगे।
  • महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने स्वर्गेट बस डिपो के सहायक परिवहन अधीक्षक और बस डिपो प्रबंधक के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है। MSRTC के अनुसार मंत्री सरनाईक ने जांच में दोषी पाए जाने पर उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। 
  • साथ ही परिवहन मंत्री सरनाईक ने MSRTC को स्वर्गेट बस डिपो में सभी मौजूदा सुरक्षा कर्मियों को बदलने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि बेहतर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जा सकें। उन्होंने कहा कि इसके पीछे की वजह भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकना है।
  • वहीं, महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकनकर ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पीड़िता ने तुरंत स्वारगेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने आगे कहा कि अगले दो से तीन दिनों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap