logo

ट्रेंडिंग:

बैंकॉक ट्रिप का राज न खुल जाए, शख्स ने खुद फाड़ दिए पासपोर्ट के पन्ने

बैंकॉक यात्रा की जानकारी अपने परिवार से छिपाने के लिए एक शख्स ने अपने पासपोर्ट के पन्ने फाड़ने दिए। इस आरोप में मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों से उसे गिरफ्तार किया। पूरा मामला समझें।

man tears passport pages Bangkok trips in Mumbai

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Pixabay

हाल ही में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया। 51 वर्षीय पुणे निवासी विक्रम के भालेराव पर अपने पासपोर्ट के पन्ने फाड़ने का आरोप है। विक्रम बैंकॉक से वापस मुंबई पहुंचे थे लेकिन उन्होंने यह जानकारी अपने परिवार वालों से छिपा कर रखी थी। पुलिस के अनुसार, भालेराव पिछले साल 4 बार बैंकॉक जा चुके है। इस महीने की शुरुआत में वह इंडोनेशिया से लौटे थे और जब वह मुंबई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन जांच के लिए पहुंचे तो अधिकारियों ने उनके पासपोर्ट में फटे हुए पन्ने पाए। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने परिवार से बैंकॉक की यात्रा छिपाने के लिए ऐसा किया था। भालेराव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, सहार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ जांच जारी है। 

 

यह भी पढ़ें; दिल्ली-NCR में आज चलेगी धूल भरी आंधी, राजस्थान-गुजरात में लू का अलर्ट

पासपोर्ट के साथ छेड़छाड़ बड़ा अपराध

भारत में पासपोर्ट के साथ छेड़छाड़ करना एक गंभीर अपराध है। पासपोर्ट अधिनियम 1967 के तहत, पासपोर्ट में किसी भी प्रकार की जालसाजी, फर्जीवाड़ा करना दंडनीय अपराध है। अगर आप पासपोर्ट में नाम, जन्मतिथि या फोटो बदलते है तो यह एक अपराध की क्षेणी में आता है। गंभीर मामलों में 7 साल की जेल और भारी जुर्माना भी लगता है। इसके अलावा पासपोर्ट जब्ती और भविष्य में पासपोर्ट प्राप्त करने पर प्रतिबंध लग जाता है। 

 

यह भी पढ़ें: वक्फ कानून पर आज आएगा SC का अंतरिम आदेश, इन 3 प्रावधानों पर लगेगी रोक!

भारत का पासपोर्ट कितना मजबूत?

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, 2025 में भारतीय पासपोर्ट की वैश्विक रैंकिंग 85वीं है। इस रैंकिंग के तहत भारतीय नागरिकों को 57 देशों और क्षेत्रों में वीजा-मुक्त या वीजा ऑन अराइवल की सुविधा प्राप्त है। यह रैंकिंग पिछले वर्ष की तुलना में 5 स्थान नीचे आई है, क्योंकि 2024 में भारत की रैंकिंग 80वीं थी। इसके अलावा Passport Index के अनुसार, भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग 69वीं है, जिसमें 75 देशों और क्षेत्रों में वीजा-मुक्त या वीजा ऑन अराइवल की सुविधा शामिल है ।​

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap