logo

ट्रेंडिंग:

सिर्फ आधार, वोटर ID चाहिए, पंजाब में 10 लाख तक का इलाज मुफ्त में होगा

पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों का स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।

Punjab free treatment

भगवंत मान। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पंजाब सरकार की महत्वाकांक्षी सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज के लिए तरनतारन और बरनाला जिलों में मंगलवार को रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया। मुख्यमंत्री सेहत योजना को 10 जुलाई को मंत्रिमंडल की अनुमति मिली थी।

 

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आज पंजाब के लिए एक बड़ा दिन है। राज्य के सभी 65 लाख परिवार 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज पाने के हकदार होंगे।' उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों के अलावा, लोग 500 से अधिक सूचीबद्ध अस्पतालों में भी इलाज करा सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: ओडिशा में 'मिड डे मील' का 55 लाख रुपये डकार गया प्रिंसिपल, गिरफ्तार

योजना के लिए कोई आय सीमा नहीं 

उन्होंने कहा, 'इस योजना के लिए कोई आय सीमा नहीं है। योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र जरूरी हैं।' बलबीर सिंह ने बताया कि यह योजना तरनतारन और बरनाला से शुरू हो रही है। मंत्री ने बताया कि पात्र लोगों के रजिस्ट्रेशन के लिए कुल 132 शिविर लगाये जायेंगे।

 

सीएम मान कर चुके हैं घोषणा 

बलबीर सिंह ने कहा, 'हर परिवार को 10 लाख रुपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। सभी परिवार के सदस्यों के लिए व्यक्तिगत कार्ड बनाए जाएंगे। आय या किसी अन्य चीज का कोई मानदंड नहीं है। लोगों को केवल पंजाब का आधार कार्ड और वोटर कार्ड चाहिए। सीएम भगवंत मान पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि यह तरनतारन और बरनाला से शुरू होगा।

 

यह भी पढ़ें: BSP में शामिल होंगे आजम खान? जवाब से बढ़ जाएगी अखिलेश यादव की चिंता

कोई कैरी फॉरवर्ड नहीं

उन्होंने आगे कहा, 'लोग बिना किसी तनाव या कर्ज के सर्वश्रेष्ठ केंद्र में इलाज करा सकते हैं। कॉस्मेटिक सर्जरी को छोड़कर सभी जीवन रक्षक इलाज इसमें शामिल हैं। हर परिवार को हर साल 10,00,000 रुपये मिलेंगे। इसमें कोई कैरी फॉरवर्ड नहीं होगा। वोटर कार्ड और आधार कार्ड दोनों अनिवार्य हैं। यह योजना 2 अक्टूबर को शुरू होगी। पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।'

 

इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा था कि इस योजना में 2,000 से अधिक स्वास्थ्य प्रक्रियाएं और सर्जरी शामिल होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब देश का पहला राज्य है जो 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देता है। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap