logo

ट्रेंडिंग:

अमृतसर में बड़ा धमाका, एक व्यक्ति की मौत; आतंकी साजिश की आशंका

मंगलवार सुबह अमृतसर के मजीठा रोड बाईपास बड़ा धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

Image of Bomb explosion

अमृतसर में बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है।(Photo Credit: AI Image)

मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित मजीठा रोड बाईपास पर बड़ा धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ब्लास्ट के पीछे की वजह की जांच में पुलिस जुटी हुई है। हालांकि, पुलिस में बड़े आतंकी साजिश की संभावना जता रही है।

 

मजीठा रोड बाईपास पर हुए इस धमाके में एक व्यक्ति के हाथ पांव उखड़ गए और वह सड़क किनारे गिर गया, जिसे जांच करने पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। धमाके की आवाज इतनी ज्यादा थी कि आसपास के लोगों में देहशत फैल गई।

 

यह भी पढ़ें: हरियाणाः CET परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से होगा आवेदन

पुलिस ने जताई आतंकी साजिश की संभावना

 

मीडिया से बात करते हुए डीआईजी (बॉर्डर रेंज) सतिंदर सिंह ने कहा, 'घायल व्यक्ति की मौत हो गई है। वह एक आतंकवादी संगठन का सदस्य था और वह विस्फोटक की खेप लेने आया था। हमें कई सुराग मिले हैं और आगे की जांच चल रही है।' उन्होंने आगे बताया कि बब्बर खालसा और आईएसआई पंजाब में सक्रिय है और सबसे ज्यादा संभावना है कि वह बब्बर खालसा का सदस्य हो।'

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोग जब रोज की तरह अपने काम पर जा रहे थे, तभी डीसेंट एवेन्यू के पास अचानक तेज आवाज के साथ धमाका हुआ।

 

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक जमीन पर घायल अवस्था में पड़ा था। उसकी हालत बहुत गंभीर थी और उसके दोनों हाथ बुरी तरह से जख्मी हो चुके थे। दर्द से कराहते उस युवक को देख लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। थाना सदर की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Related Topic:#Punjab News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap