ड्रग्स केस में छापेमारी के बाद अकाली दल के बिक्रम मजीठिया गिरफ्तार
राज्य
• AMRITSAR 25 Jun 2025, (अपडेटेड 25 Jun 2025, 2:39 PM IST)
पंजाब के बादल परिवार के रिश्तेदार और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया के घर पर पंजाब के विजिलेंस विभाग ने छापा मारा है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

बिक्रम मजीठिया, File Phot Credit: PTI
पंजाब के अमृतसर में विजिलेंस विभाग ने छापा मारा है। यह छापेमारी शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता बिक्रम मजीठिया के घर पर की गई है। यह छापेमारी ड्रग्स से संबंधित केस में की गई है। छापेमारी के बाद ही पुलिस बिक्रम मजीठिया को अपने साथ ले गई थी। अब बताया गया है कि बिक्रम मजीठिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस छापेमारी के बाद बिक्रम मजीठिया ने कई वीडियो भी जारी किए हैं और उन्होंने कहा है कि न तो वह झुके हैं और न ही कभी झुकेंगे। शिरोमणि अकाली दल की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया दर्ज कराई गई है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं का कहना है कि ड्रग्स के खिलाफ अभियान जारी है और उसी के तहत कार्रवाई की गई है। AAP नेताओं ने बदले की कार्रवाई करने के आरोपों को खारिज किया है।
इस छापेमारी पर शिरोमणि अकाली दल की ओर से भी प्रतिक्रिया है। X पर किए गए एक पोस्ट में अकाली दल ने लिखा है, 'ना हम कभी झुके हैं और न कभी झुकेंगे। अपनी पूरी ताकत लगा लो, अकाली दल का हर कार्यकर्ता बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ खड़ा है।' छापेमारी के लिए बिक्रम मजीठिया के घर पहुंचे डीएसपी (इन्वेस्टिगेशन) आरपीएस संधू ने बताया कि यह विजिलेंस विभाग की छापेमारी है और कुछ लोगों को लेकर भी गए हैं।
यह भी पढ़ें- 'कोई भारतीय उसे कभी भूल नहीं सकता', इमरजेंसी की बरसी पर बोले PM मोदी
बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक वीडियो जारी करके कुछ आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा है, 'आज सुबह विजिलेंस की टीम जबरन मेरे घर में घुसी। प्रेस को अंदर नहीं आने दिया और मेरे वकीलों को भी हटा दिया गया। आम आदमी पार्टी की सरकार कानून के टुकड़े-टुकड़े कर रही है। भगवंत मान जी आपकी धमकियां मुझे शांत नहीं कर सकती हैं। मैं हमेशा पंजाब और पंजाबियों के मुद्दे उठाता रहूंगा।'
👉ਮੇਰੇ ਘਰ ਰੇਡ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਅਤੇ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦੀ ਬੁਖਲਾਹਟ ਦਰਸਾਉਂਦੀ ਹੈ।
— Bikram Singh Majithia (@bsmajithia) June 25, 2025
👉ਅੱਜ ਸਵੇਰੇ ਮੇਰੇ ਗ੍ਰਹਿ ਵਿਖੇ ਵਿਜੀਲੈਂਸ ਧੱਕੇ ਨਾਲ ਦਾਖਲ ਹੋਈ।
👉ਪ੍ਰੈਸ ਨੂੰ ਅੰਦਰ ਨਹੀਂ ਆਉਣ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਅਤੇ ਵਕੀਲਾਂ ਨੂੰ ਵੀ ਧੱਕੇ ਮਾਰੇ ਗਏ।
👉ਕਾਨੂੰਨ ਦੀਆਂ ਧੱਜੀਆਂ ਉਡਾ ਰਹੀ ਹੈ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਸਰਕਾਰ।
👉ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਜੀ ਤੁਹਾਡੀਆਂ ਧਮਕੀਆਂ… pic.twitter.com/YhzyXLhnDP
छापेमारी के बाद बिक्रम मजीठिया ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह मूंछों पर ताव दे रहे हैं। इस वीडियो में बिक्रम मजीठिया ने कहा है, 'वीडियो में दिखाओ कि कितने लोग मेरे घर मुझे लेने आए हैं। मुझे नहीं पता कि इन लोगों ने मेरे घर पर कुछ प्लांट किया है कि क्या है लेकिन इनकी बौखलाहट देखो। देखो लोग मुझसे मिलने आए थे और इन लोगों को भी कमरे में बंद कर दिया गया। दिव्यांग बंदे को भी पेशाब करने भी नहीं जाने दिया।'
क्या बोली पंजाब सरकार?
इस मामले पर जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा है, 'आज हमारी पुलिस और विजिलेंस ने अमृतसर में 9 और पंजाब में कुल 25 जगहों पर छापेमारी की और इसमें बिक्रम सिंह मजीठिया के ठिकाने भी शामिल हैं। यह ड्रग्स की समस्या बीजेपी और अकाली की सरकार के समय शुरू हुई। उनकी सरकार के समय कई ड्रग स्मगलर्स गिरफ्तार हुए और उन्होंने बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ बयान भी दिए थे लेकिन इन लोगों ने कोई ऐक्शन नहीं लिया। जब कैप्टन अमरदिंर सिंह आए तो उन्होंने कहा कि वह ड्रग स्मगलर्स को जेल भेजेंगे लेकिन फिर कुछ नहीं किया। हमने पंजाब के लोगों से वादा किया था कि कोई भी आदमी बख्शा नहीं जाएगा और अब हम कार्रवाई कर रहे हैं।'
यह भी पढ़ें- इमरजेंसी के 50 साल, कांग्रेस को इतिहास याद दिला रही BJP
#WATCH | SAD leader Bikram Singh Majithia being taken away from his residence following a raid by the Vigilance Department.
— ANI (@ANI) June 25, 2025
He says, "...Look at how many officers are here to take me away. I don't know if something was planted in my house...but look at the restlessness...A few… https://t.co/oaBrw9SEHm pic.twitter.com/QFBFj6Zt4J
छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा है, 'यह सारा खेला बदले का है। जो लोग इतने स्कैंडल में, भ्रष्टाचार में घिरे हैं, लैंड पूलिंग पॉलिसी स्कैंडल में सरकार को हमने घेरा है, केजरीवाल को कोई जवाब नहीं आ रहा, उसकी टीम को कोई जवाब नहीं आ रहा तो फिर मजीठिया साहब के यहां विजिलेंस के छापेमारी करके लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है। शिरोमणि अकाली दल सरकार के जुल्म के आगे न कभी पहले झुका है, न आगे कभी झुकेगा।'
यह भी पढ़ेंः 'हमने टेक्निकल इशू दूर कर दिया', 3 विधायकों को निकालने पर बोले अखिलेश
बिक्रम मजीठिया की पत्नी गनीवी कौर मजीठिया ने कहा है, '30-35 लोग हमारे घर में घुसे, उन लोगों ने न तो कोई वॉरंट दिखाया और न ही कोई दूसरा कागज दिखाया। हमें कोई जानकारी भी नहीं दी है, बस घर में घुस गए हैं और हमारे निजी सामान को भी चेक कर रहे हैं। मैंने अफसरों से बात भी करने की कोशिश की लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। कोई डीए का केस दर्ज किया है लेकिन कोई जांच भी नहीं हुई है।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap