राधिका यादव की हत्या क्यों हुई? दोस्त हिमांशिका सिंह ने बताई एक-एक बात
राज्य
• GURGAON 13 Jul 2025, (अपडेटेड 13 Jul 2025, 3:39 PM IST)
राधिका यादव हत्याकांड में उनकी दोस्त हिमांशिका ने एक वीडियो पोस्ट कर राधिका से जुड़ी जानकारी शेयर की। हिमांशिका ने बताया कि राधिका का परिवार बहुत रूढ़िवादी है।

राधिका यादव, Photo Credit: Social Media
टेनिस प्लेयर राधिका यादव की 10 जुलाई की सुबह उनके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद राधिका की दोस्त हिमांशिका सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में हिमांशिका ने राधिका और उनके परिवार के रिश्तों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि राधिका का परिवार उस पर बहुत रोक-टोक लगाता था। हिमांशिका ने बताया कि राधिका के पिता दीपक यादव एक सख्त और रूढ़िवादी व्यक्ति हैं। उन्हें इस बात की ज्यादा चिंता थी कि लोग क्या कहेंगे, बजाय इसके कि उनकी बेटी क्या चाहती है। हिमांशिका ने यह भी बताया कि राधिका को शॉर्ट्स पहनने के लिए भी शर्मिंदा किया जाता था, जबकि वह एक टेनिस खिलाड़ी थी।
हिमांशिका सिंह ने अपनी वीडियो में बताया कि राधिका को अपने ही घर में घुटन महसूस होती थी। उन्होंने बताया कि राधिका की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण या उसकी वीडियो के कारण नहीं हुई है बल्कि उसके पिता की सोच की वजह से हुई है। उसके पिता उसकी स्वतंत्रता सहन नहीं कर पाए। हिमांशिका ने यह भी कहा कि राधिका किसी के साथ बात नहीं करती थी और वह अपना पूरा ध्यान अपनी टेनिस अकादमी पर लगा रही थी। उसे एक रूढ़िवादी परिवार में पैदा होने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
यह भी पढ़ें-- 'खुलकर जीना है, घर पर बहुत पाबंदियां हैं', सामने आई राधिका की चैट
राधिका यादव की दोस्त हिमांशिका सिंह ने सामने आकर उन सारी अफ़लातूनी वाहियात बातों का जवाब दिया है जो पिछले दो दिन से सुर्खियाँ बटोर रही थीं pic.twitter.com/3zv6AJuGAI
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) July 13, 2025
2013 से टेनिस खेल रही थी राधिका
हिमांशिका ने बताया कि वह और राधिका 2013 से साथ में टेनिस खेल रही थीं। वह दोनों टेनिस टूर्नामेंट खेलने के लिए साथ में ट्रैवल करती थीं। उन्होंने कहा, 'मैंने राधिका को कभी किसी से ज्यादा बात करते हुए नहीं देखा। उसके माता-पिता हमेशा उसके आसपास रहते थे। जब मैं उससे वीडियो कॉल पर बात करती थी तब भी उसे अपने परिवार को दिखाना पड़ता था कि हिमांशिका से बात कर रही है। राधिका मेरी बहुत अच्छी दोस्त थी और पिछले आठ सालों से हम दोनों बहुत करीबी दोस्त थे। मैंने उसे खो दिया है और कल ही मैं उसकी लाश देख कर आई हूं।'
हिमांशिका ने बताया कि वह यह वीडियो इसलिए बना रहीं हैं ताकि लोग राधिका की सच्चाई जान सकें। उन्होंने कहा, 'वह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थी। वह एक दयालु, प्यारी और मासूम लड़की थी। वह 18 सालों से टेनिस खेल रही थी। हिमांशिका ने यह भी कहा कि राधिका को तस्वीरें खिंचवाना और वीडियो बनाना बहुत पसंद था। जिस वीडियो की बात मीडिया में चलाई जा रही है वह उसने काफी समय पहले बनाई थी और इसके लिए उसके पापा उसे छोड़ कर आए थे। बाद में राधिका के परिवार को उसकी वीडियो और फोटो से दिक्कत होने लगी। उसके परिवार को इस बात से बहुत फर्क पड़ता था कि लोग क्या कहेंगे।'
Listen to what Himaanshika has to say.
— Darab Farooqui (@darab_farooqui) July 13, 2025
This is truth behind Radhika Yadav's brutal murder.
Her father is a cowardly pos. An absolute evil man. https://t.co/9Y5C4gzENK pic.twitter.com/XaQNSRzB1J
लव जिहाद पर क्या बोली हिमांशिका?
हिमांशिका ने कथित लव जिहाद के मामले पर भी बात की। उन्होंने कहा कि यह जो लोग कह रहे हैं कि यह एक लव जिहाद का मामला है उनके पास कोई सबूत क्यों नहीं है। राधिका एक बहुत ही मासूम लड़की थी और उसके परिवार वालों ने उस पर बहुत ज्यादा रोक-टोक लगा रखी थी। वह किसी से बात तक नहीं करती थी। उसके घर से उसकी अकादमी पास में ही थी और उसके घर से दिखाई भी देती थी लेकिन फिर भी उसके घर पर आने का समय निश्चित था। परिवार वालों को उसका बाहर जाना पसंद नहीं आता था। उसके कपड़ों से भी उसके पिता से दिक्कत होने लगी थी।
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या, पिता ने मारी गोली
दोस्त की वजह से हुई थी हत्या?
हिमांशिका ने बताया कि राधिका के पिता ने उसकी जिंदगी को नरक बना दिया था। उसके पिता रूढ़िवादी विचारों के हैं और वह राधिका को हमेशा टोकते थे। हिमांशिका ने कहा, 'दीपक यादव के दोस्त राधिका की सफलता से खुश नहीं थे। वह उसके पिता को ताने मारते थे। उनके दोस्त उन्हें कहते थे कि तुम्हारी बेटी तो हाथ से निकल गई है, तुम तो अपनी बेटी की कमाई खा रहे हो। इन सब की बातों में आकर दीपक यादव ने उसकी हत्या की योजना बनाई। पिछले 10 दिनों से वह बहुत परेशान थी। तीन दिनों से उसके पिता ने उसको मारने का प्लान बनाया था। मैंने उसके परिवार से बात की है। समाज के चार लोगों की बातों में आकर उन्होंने अपनी बेटी की हत्या कर दी।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap