logo

ट्रेंडिंग:

'खुलकर जीना है, घर पर बहुत पाबंदियां हैं', सामने आई राधिका की चैट

राधिका की मौत के बाद उसके कोच अजय यादव के बीच व्हाट्सएप चैट्स में हुई बातचीत से पता चला है कि वह इस साल अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में घर से दूर रहना चाहती थी ताकि कुछ समय के लिए स्वतंत्र जीवन जी सके।

radhika yadav

राधिका यादव। Photo Credit- Social Media

हरियाणा की रहने वाली स्टेट लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने ही गुरुग्राम में गोली मारकर हत्या कर दी। राधिका यादव की हत्या के बाद उनसे जुड़ी कई कहानियां चर्चा में आ रही हैं। ताजा खुलासे में सामने आया है कि राधिका को इपने घर में बहुत सारे प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता था। वह अपना जीवन में काफी घुमना चाहती थी, इसके लिए राधिका कुछ महीनों के लिए विदेश यात्रा करना चाहती थी।

 

राधिका 25 साल की होनहार टेनिस खिलाड़ी थी। राधिका की मौत के बाद उसके कोच अजय यादव के बीच व्हाट्सएप चैट्स में हुई बातचीत से पता चला है कि वह इस साल अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में घर से दूर रहना चाहती थी ताकि कुछ समय के लिए स्वतंत्र जीवन जी सके।

 

यह भी पढ़ें: जेल से निकालकर भीड़ ने पीटा, हुई मौत, बच्चियों से दुष्कर्म का था आरोप

'दुबई में आप हो'

व्हाट्सएप मैसेज में राधिका ने अपने कोच अजय से कहा कि वह चीन जाने के बारे में नहीं सोच रही हैं, क्योंकि हो सकता है कि वहां के खाने के साथ तालमेल न बिठा पाएं। राधिका ने कहा, 'चीन जाने में तो देखो खाने पीने की समस्या होगी। दुबई और ऑस्ट्रेलिया वगैरह ठीक है। ऑस्ट्रेलिया में परिवार है। दुबई में आप हो।' राधिका के मैसेजों का जवाब अजय ने वॉइस मैसेज में दिया है। 

'कुछ समय के लिए बाहर जाना चाहती हूं'

अजय के रिप्लाई के बाद राधिका ने कहा, '1-2 महीने। अक्टूबर-नवंबर-दिसंबर कुछ भी चलेगा, मैं यहां से कुछ समय के लिए बाहर जाना चाहती हूं।' अजय ने एक और वॉइस नोट भेजा, जिसका जवाब राधिका ने हंसते हुए इमोजी के साथ दिया। राधिका ने कहा, 'घर वाले तो ठीक हैं, लेकिन थोड़े समय के लिए स्वतंत्र रहना है। ज़िंदगी का आनंद लेना है, इधर काफी पाबंदियां हैं। बाकी देखो मकसद तो यही है, थोड़े बहुत कोर्स करलें।'

 

यह भी पढ़ें: IIM कोलकाता के हॉस्टल में छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


एक दूसरे चैट में राधिका अजय से कहती है कि उसने अपने पिता से बात की, लेकिन वह नहीं मान रहे हैं। उन्होंने कहा, 'लेकिन फिर मैंने पापा से बात की, लेकिन उन्होंने सब सुनने के बावजूद मना कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि कोई मतलब नहीं है और ज्यादा पैसे नहीं बचेंगे।' वहीं, राधिका के एक और कोच अंकित पटेल ने एक टीवी चैनल को बताया कि उन्हें पिता और बेटी के बीच कभी कोई कमी नहीं लगी।

क्यों पिता ने की राधिका की हत्या? 

राधिका के पिता दीपक यादव ने पुलिस को बताया कि लोगों के ताने से तंग आकर उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी। पुलिस के सामने कबूलनामें में दीपक ने राधिका पर पीछे से तीन गोली चलाने की बात कही थी। इस बीच राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसके मुताबिक, राधिका को तीन नहीं बल्कि चार गोलियां लगी हैं। इतना ही नहीं सारी गोलियां उसके सीने से निकाली गई। इसके चलते इस हत्याकांड की गुत्थी और उलझ गई है।  

Related Topic:#Radhika Murder Case

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap